लोगों ने दी वोट का बहिष्कार करने की चेतावनी

जेबीपुर विधानसभा क्षेत्र के झापड़दह इलाके में नागरिक सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज लोगों ने वोट का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. स्थानीय संध्या बाग ने कहा कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जो वाममोर्चा के जमाने से चली आ रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 1:44 AM

हावड़ा

जेबीपुर विधानसभा क्षेत्र के झापड़दह इलाके में नागरिक सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज लोगों ने वोट का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. स्थानीय संध्या बाग ने कहा कि इलाके में सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जो वाममोर्चा के जमाने से चली आ रही है. पिछले 13 वर्षों से तृणमूल की सरकार है, लेकिन इस समस्या का निदान अब तक नहीं किया गया. गंदे पानी से जीवन यापन करना पड़ रहा है. यहां के अधिकतर लोग चर्म रोग से ग्रसित हैं. क्षेत्र में तालाबों की संख्या भी कम है. पानी की सुविधा नहीं होने के कारण तालाब के पानी से लोगों को नहाना पड़ता है. सड़कें पूरी तरह से टूटी हुई हैं. एंबुलेंस का आना संभव नहीं है. मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए काफी परेशानी होती है. मालूम रहे है कि यह क्षेत्र श्रीरामपुर लोकसभा के अंतर्गत आता है. भाजपा नेता कौशिक मुखोपाध्याय ने आरोप लगाया कि इस इलाके की दुर्दशा जान-बूझकर ऐसी रखी गयी है. वहीं, जेबीपुर के विधायक सीतानाथ घोष ने इन आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि पेयजल सेवा बहाल करने के लिए काम जारी है. पाइप लाइन बिछायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version