तृणमूल के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा को वोट देगी जनता : रेल मंत्री
बंगाल की जनता तृणमूल के भ्रष्टाचार और शोषण से त्रस्त हो चुकी है, इसलिए इस बार जनता भाजपा को वोट देगी.
बोले रेल मंत्री- दीदीभाई को दिल्ली भेजें, खड़गपुर की हर समस्या का हो जायेगा समाधान
प्रतिनिधि, खड़गपुर
खड़गपुर शहर के रेलक्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 20 स्थित धनसिंह मैदान में मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल के समर्थन में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता तृणमूल के भ्रष्टाचार और शोषण से त्रस्त हो चुकी है, इसलिए इस बार जनता भाजपा को वोट देगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी जब रेलमंत्री थीं, तब उन्होंने बंगाल में रेलवे के विकास को लिए कोई कार्य नहीं किया. केवल शिलान्यास ही किया. जिस कारण कई समस्याएं सामने आ रही हैं. ममता बनर्जी, अपने भतीजे और अपने परिवार की सुख-सुविधाओं के लिए ही काम करती हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश की 140 करोड़ जनता के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यहां की जनता, भाजपा की दीदीभाइ अग्निमित्रा पाल को चुनाव में जीत दिलाकर दिल्ली भेजे, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र से बात कर खड़गपुर शहर के रेल क्षेत्र की हर समस्याओं का समाधान कर देंगी. वहीं, भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने रेलमंत्री की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ठग दीदी ने मेदिनीपुर लोकसभा सीट में ठग बहना को चुनावी मैदान में उम्मीदवार के तौर पर उतारा है, इसलिए सतर्क रहे और बिना किसी झांसे में आकर भाजपा को अपना वोट दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है