शुभेंदु ने अब डीजीपी कार्यालय के समक्ष धरना के लिए हाइकोर्ट से मांगी अनुमति
विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के खिलाफ अब डीजीपी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन की अनुमति देने की अनुमति मांगी है.
कोलकाता. विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के खिलाफ अब डीजीपी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन की अनुमति देने की अनुमति मांगी है. शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी के अधिवक्ता ने कलकत्ता हाइकोर्ट में यह आवेदन किया है. मामले की सुनवाई 25 जून को न्यायाधीश अमृता सिन्हा की एकल पीठ के समक्ष होने की संभावना है. इससे पहले, शुभेंदु अधिकारी ने राजभवन के सामने धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी. पुलिस की अनुमति नहीं मिलने के बाद उन्होंने न्यायाधीश अमृता सिन्हा की पीठ का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन न्यायाधीश ने उन्हें धरना-प्रदर्शन के लिए वैकल्पिक स्थल चुनने की सलाह दी थी. शुक्रवार को शुभेंदु अधिकारी ने अदालत को सूचित किया कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन देने का फैसला किया है. शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि राजभवन के सामने प्रदर्शन करने का उनका पिछला फैसला चुनाव के बाद की हिंसा के मुद्दे पर राज्यपाल को निशाना बनाने के लिए नहीं था. विपक्ष के नेता ने कहा : पिछले साल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने एक अन्य मुद्दे पर राजभवन के सामने पांच दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया था. पुलिस ने उसे अनुमति दी थी, जबकि वहां साल भर धारा 144 लागू रहती है. इसलिए हमें उम्मीद थी कि पुलिस हमें भी अनुमति देगी. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने पहले ही शुभेंदु अधिकारी और चुनाव के बाद की हिंसा के कुछ पीड़ितों से मुलाकात के बाद इस मामले पर कड़ा बयान जारी किया था और दावा किया था कि वह इस खतरे को खत्म करने के लिए अंत तक प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है