हावड़ा. दूषित पानी बेचे जाने पर जिले के गिरिश घोष रोड के रहनेवाले रंजीत पांडेय ने कलकत्ता हाइकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. इस सप्ताह इस मामले की सुनवाई होगी. उन्होंने बताया कि वह स्थानीय एक पेयजल विक्रेता से 20 लीटर का एक जार खरीदे थे. पानी पीते ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. वह सात दिनों तक बीमार रहे. इलाके में कई लोगों के साथ यही समस्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेयजल विक्रेता के पास वैध लाइसेंस नहीं है. पानी की गुणवत्ता बहुत खराब है. उन्होंने इसकी शिकायत हावड़ा नगर निगम और पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए उन्होंने हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का फैसला किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है