पुलिस के खिलाफ अतिसक्रियता का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में दायर की याचिका

आरोप है कि हावड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक निजी चैनल को कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री व एक अन्य मंत्री अरूप रॉय के खिलाफ आपत्तिजनक एसएमएस किया था.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 1:52 AM

कोलकाता. हावड़ा की रहनेवाली एक महिला ने पुलिस पर अतिसक्रियता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. आरोप है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री व एक अन्य मंत्री के खिलाफ महिला के पति ने उस समय आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जब सीएम नबान्न से एक वर्चुअल रूप से एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं. आरोप है कि हावड़ा के रहने वाले एक व्यक्ति ने एक निजी चैनल को कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री व एक अन्य मंत्री अरूप रॉय के खिलाफ आपत्तिजनक एसएमएस किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. अब आरोपी की पत्नी ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस पर अतिसक्रियता का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उनके पति ने हावड़ा में एक अवैध निर्माण को लेकर आवाज उठायी थी और अंतत: प्रशासन को वह अवैध निर्माण तोड़ना पड़ा था. इसलिए उनके पति के खिलाफ पुलिस अति सक्रिय हो गयी है. हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version