कोलकाता. नदिया के रहमानिया मिशन के एक छात्र की अस्वाभाविक मौत के मामले में पुलिस पर निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए मृतक की मां ने शुक्रवार को हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की है. न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने इस याचिका को दायर करने की इजाजत दे दी. मामले की अगली सुनवाई दो जुलाई को होने की संभावना है. मालूम रहे कि नदिया के तेहट्ट इलाके में रहमानिया मिशन के एक छात्र के लापता होने और उसकी मौत पर काफी हंगामा हुआ था. मृतक की मां का कहना है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है, लेकिन पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है