2020 के टेट को लेकर हाइकोर्ट में याचिका
इससे पहले 2016 की नियुक्ति प्रक्रिया में भी बोर्ड ने अदालत में कहा था कि उस साल कोई अतिरिक्त पैनल जारी नहीं किया गया था, जो भी पद खाली थे,
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट में 2016 की नियुक्ति प्रक्रिया के बाद अब 2020 की टेट को लेकर भी पांच प्रतिशत अतिरिक्त पैनल के प्रकाशन को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय में मामला दायर किया गया है. मंगलवार को मामले की सुनवाई करते हुए हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा ने सभी पक्षों को अगले छह हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया. मामले की प्रारंभिक सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने शिकायत की है कि उस वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया में नियमानुसार पांच प्रतिशत अतिरिक्त पैनल का खुलासा नहीं किया गया. इससे पहले 2016 की नियुक्ति प्रक्रिया में भी बोर्ड ने अदालत में कहा था कि उस साल कोई अतिरिक्त पैनल जारी नहीं किया गया था, जो भी पद खाली थे, उन रिक्तियों की संख्या को अगले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया से जोड़ा गया. अब 2020 की नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर बोर्ड का जवाब क्या होगा. इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है