पहले भी कई असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार
प्रतिनिधि, बैरकपुर
नोआपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गारुलिया नगरपालिका के वार्ड एक के रहनेवाले और तृणमूल छात्र परिषद के नेता शुभाशीष चक्रवर्ती उर्फ टुंकू का एक फोटो वायरल हुआ है, जिसमें वह बंदूक के साथ देखे जा रहे हैं. इससे पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था. हालांकि प्रभात खबर फोटो की पुष्टि नहीं करता है. फोटो से सामने आने के बाद विवाद शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार, इस छात्र नेता को पहले भी कई असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह का दावा है कि तृणमूल नेताओं को हथियार लेकर घूमने का अधिकार है. लेकिन विपक्ष के साथ ऐसा नहीं है. दरअसल बंगाल में कानून का राज नाम की कोई चीज नहीं है. गारुलिया के भाजपा नेता कुंदन सिंह ने दावा किया कि असामाजिक तत्व अब तृणमूल के साथ हैं. भाटपाड़ा नगर पालिका के वाइस इधर, चेयरमैन देबज्योति घोष ने कहा कि जिस लड़के के खिलाफ शिकायत की गयी है, वह तृणमूल का है ही नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है