बर्दवान/पानागढ़.
सोमवार को सुबह पूर्व बर्दवान के रायना थाना क्षेत्र के सेहराबाजार के मोगलमारी के पास बर्दवान-आरामबाग सड़क पर कई खेत मजदूरों को काम पर लेकर जा रहे पिकअप वैन को यात्री बस ने टक्कर मार दी. इसमें पिकअप वैन सड़क पर पलट गया, जिससे उसमें सवार एक खेत मजदूर की मौत हो गयी और छह अन्य जख्मी हो गये. घायलों को नजदीकी बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहां तीन लोगों की हालत खतरे में बतायी गयी है. इससे पहले घटना की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिल कर बचाव कार्य किया. क्षतिग्रस्त वाहन से घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने बताया कि घातक बस व पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है.स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन सासपुर ग्राम से खेत-मजदूरों को लेकर आ रहा था. रास्ते में मोगलमारी बाजार मोड़ के पास पिकअप वैन को पलासी से बर्दवान जा रही बस ने धक्का मार दिया. वैन के पलटने से पीछे सवार कई खेत मजदूर दब गये. एक मजदूर की मौत हो गयी. बस के यात्रियों ने बताया कि बस को चालक नहीं, बल्कि खलासी चला रहा था, तेज गति में बस होने से उससे खलासी का नियंत्रण खो गया और बस ने पिकअप वैन को पीछे से टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है