संवाददाता, कोलकाता
नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास लेजर लाइट के कारण पायलटों को हो रही दिक्कत के मद्देनजर विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने कड़ा फैसला लिया. इसके बावजूद भी ऐसी घटनाएं थम नहीं रही हैं. शनिवार रात को फिर एक फ्लाइट के पायलट को लेजर लाइट से परेशानी हुई.
जानकारी के मुताबिक, कोलकाता से दुबई की ईके 573 विमान के उड़ान भरने के बाद ही अचानक मध्यग्राम की ओर से एक लेजर लाइट की रोशनी पड़ी. इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी गयी और विमान लैडिंग के बाद एनएससीबीआई थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. मालूम रहे कि पुलिस की ओर से लेजर लाइट के इस्तेमाल के खिलाफ एयरपोर्ट संलग्न थाना क्षेत्र इलाके में धारा 144 लगायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है