दमदम एयरपोर्ट से रवाना विमान की न्यूयार्क में इमर्जेंसी लैंडिंग, कई यात्री जख्मी

यूनाइटेड एयरलाइंस का एक विमान शुक्रवार शाम को दमदम एयरपोर्ट से न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 12:43 AM

कोलकाता. तेज हवा और तूफान के कारण यात्रियों से भरे विमान ने इमर्जेंसी लैंडिंग की. जानकारी के अनुसार यूनाइटेड एयरलाइंस का एक विमान शुक्रवार शाम को दमदम एयरपोर्ट से न्यू जर्सी के नेवार्क एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ था. लेकिन यात्रा के दौरान आंधी-तूफान आने से विमान को पास के एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यूनाइटेड एयरलाइंस की फ्लाइट न्यूयॉर्क के स्टीवर्ट एयरपोर्ट पर उतरी, जहां यात्रियों के इलाज की व्यवस्था की गयी. यात्रियों ने बताया कि विमान अचानक असंतुलित होने लगा, जिससे वे घबरा गये. इस दौरान कई यात्री चोटिल हो गये. कुछ अपनी सीट से गिर भी गये. एयरपोर्ट पर करीब 200 यात्रियों को प्राथमिक उपचार किया गया. कई लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. हालांकि, एयरलाइंस ने कहा कि कोई भी गंभीर रूप से जख्मी नहीं हुआ. उसने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है.

Next Article

Exit mobile version