PM Modi West Bengal Visit : प्रधानमंत्री के साथ ममता बनर्जी की राजभवन में बैठक हुई शुरु
PM Modi West Bengal Visit Updates : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री अंडाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से प्रधानमंत्री धनबाद से हेलीकॉप्टर से आरामबाग पहुंचेंगे. वह कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही बैठक को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में...
लाइव अपडेट
प्रधानमंत्री के साथ ममता बनर्जी की राजभवन में बैठक हुई शुरु
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच राजभवन में बैठक शुरू हो गई है. आरामबाग में बैठक के बाद मोदी राजभवन आ गये है. ममता भी वहां पहुंचीं. नवान्न सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात को प्रोटोकॉल बनाए रखने के तौर पर देखा जा रहा है.
वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?. मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है. INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आंख, कान, मुंह सब बंद करके बैठे हैं .
वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा : पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, " आज बंगाल की जनता यहां की मुख्यमंत्री दीदी से पूछ रही है कि क्या कुछ लोगों का वोट आपके लिए संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से भी ज्यादा अहम हो गया है?. मुझे सबसे ज्यादा हैरानी INDI गठबंधन के बाकी नेताओं को देखकर होती है. INDI गठबंधन के बड़े-बड़े नेता संदेशखाली पर आंख, कान, मुंह सब बंद करके बैठे हैं .
500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज स्वतंत्र भारत में देश की समृद्धि और हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर फिर से पूरे गौरव से नई ऊंचाई प्राप्त कर रही है. ये हम सभी का सौभाग्य है की 5 सदियों के इंतजार के बाद, 500 सालों के बाद प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में विराजे हैं.
पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "21वी सदी का भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम सभी ने मिलकर 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य तय किया है देश का गरीब, किसान, महिला और युवा, ये देश की प्राथमिकता है. हमने निरंतर गरीब कल्याण से जुड़े कदम उठाए हैं, जिसका परिणाम आज दुनिया देख रही है। पिछले 10 वर्षो में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये दिखाता है कि हमारी सरकार की दिशा, नीतियां, निर्णय सही है और उसका मूल कारण निर्णय सही है .
बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण का होगा विस्तार
हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी रफ्तार से हो, जैसे देश के दूसरे हिस्सों में हो रहा है . भारत ने दुनिया को दिखाया कि पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाकर विकास कैसे किया जा सकता है. हल्दिया से बरौनी तक, 500 किमी. से ज्यादा लंबी क्रूड ऑयल की पाइप लाइन इसका उदाहरण है .
बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण का होगा विस्तार हमारा प्रयास है कि पश्चिम बंगाल में रेलवे का आधुनिकीकरण उसी रफ्तार से हो, जैसे देश के दूसरे हिस्सों में हो रहा है . भारत ने दुनिया को दिखाया कि पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाकर विकास कैसे किया जा सकता है. हल्दिया से बरौनी तक, 500 किमी. से ज्यादा लंबी क्रूड ऑयल की पाइप लाइन इसका उदाहरण है .
नरेंद्र मोदी ने 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पश्चिम बंगाल के आरामबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया.
राजभवन में ममता बनर्जी के साथ प्रधानमंत्री की बैठक की संभावना
प्रधानमंत्री दाे दिवसीय बंगाल दौरे पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी के साथ प्रधानमंत्री की राजभवन में बैठक की संभावन जताई जा रही है.
बेचाराम मन्ना आरामबाग में आधिकारिक समारोह में प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागत
आरामबाग में प्रधानमंत्री 2 कार्यक्रम हैं. एक सरकारी कार्यक्रम है और दूसरा राजनीतिक कार्यक्रम है. बेचाराम मन्ना राज्य सरकार की ओर से सरकारी समारोह में शामिल होने आये हैं. वह प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
बेचाराम मन्ना आरामबाग में आधिकारिक समारोह में प्रधानमंत्री का करेंगे स्वागत आरामबाग में प्रधानमंत्री 2 कार्यक्रम हैं. एक सरकारी कार्यक्रम है और दूसरा राजनीतिक कार्यक्रम है. बेचाराम मन्ना राज्य सरकार की ओर से सरकारी समारोह में शामिल होने आये हैं. वह प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.
सुकांत मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी जनता को गुमराह करने की कर रही हैं कोशिश
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं.ममता बनर्जी को पहले बताना चाहिए कि वो गरीबों को साल में कितने सिलेंडर मुफ्त में देंगी. मोदी सरकार ने बार-बार सिलेंडर का दाम घटाया है.
रात में राजभवन में रुकेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री रात में राजभवन में रुकेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कल कृष्णानगर में करेंगे जनसभा.
प्रधानमंत्री आज आरामबाग में कई सरकारी परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह अंडाल एयरपोर्ट पर उतरेंगे. वहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से झारखंड जायेंगे. पीएम मोदी धनबाद से हेलीकॉप्टर से आरामबाग पहुंचेंगे. वह कई सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे.