PM Modi Bengal Visit: एक मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं. वह हुगली के आरामबाग और नदिया जिले के कृष्णानगर में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

By Mithilesh Jha | February 27, 2024 11:29 AM

PM Modi Bengal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को दो दिवसीय दौरे पर बंगाल आ रहे हैं. एक मार्च की रात राजभवन में गुजारेंगे. इन दो दिनों में वह हुगली के आरामबाग और नदिया जिले के कृष्णानगर में सरकारी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. एक मार्च को आरामबाग और दो मार्च को कृष्णानगर में होंगे.

प्रदेश भाजपा के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. पीएम एक मार्च को अपराह्न चार बजे के करीब आरामबाग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां से राजभवन आयेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. राजभवन में बंगाल के विशिष्ट जनों व पार्टी के प्रदेश नेताओं से भी मिल सकते हैं. दो मार्च को प्रधानमंत्री कृष्णानगर जायेंगे और वहां सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे. साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे.

Also Read : पश्चिम बंगाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन परियोजना का वर्चुअली किया शिलान्यास

पीएम मोदी 8 को बारासात में जनसभा को करेंगे संबोधित

इस दो दिवसीय दौरे के करीब एक सप्ताह बाद पीएम मोदी एक बार फिर बंगाल आयेंगे. प्रदेश भाजपा सूत्रों के अनुसार, वह आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर बारासात में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब संदेशखाली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शाहजहां शेख और उसके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

Also Read : AIIMS Kalyani: पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के कल्याणी समेत पांच एम्स किए राष्ट्र को समर्पित

इस मुद्दे पर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने एक दूसरे के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया हुआ है. ऐसी अटकलें हैं कि पीएम मोदी उत्तर 24 परगना जिले के मुख्यालय बारासात की अपनी यात्रा के दौरान कुछ शिकायतकर्ताओं से मुलाकात कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version