Narendra Modi : लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में की 21 चुनावी रैलियां

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने पूर्वी भारत में स्थित पश्चिम बंगाल राज्य में भी 21 रैलियां कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में इतनी रैलियां नहीं कीं.

By Shinki Singh | May 30, 2024 1:45 PM

Narendra Modi : भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे अव्वल स्थान पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस बार के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में धुआंधार प्रचार किया है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर उत्तर-पूर्व के सीमांत राज्यों तक पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने पूर्वी भारत में स्थित पश्चिम बंगाल राज्य में भी 21 रैलियां कर सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये हैं. इससे पहले किसी भी प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में इतनी रैलियां नहीं कीं.

किसी भी प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में इतनी रैलियां नहीं कीं

16 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले फोन के माध्यम से बसीरहाट से पार्टी उम्मीदवार रेखा पात्रा व कृष्णानगर से पार्टी प्रत्याशी अमृता राय से फोन पर बातचीत की. इसके बाद पीएम मोदी ने चार अप्रैल को उत्तर बंगाल के कूचबिहार से पश्चिम बंगाल में अपना प्रचार अभियान शुरू किया और 29 मई अर्थात बुधवार को दक्षिण 24 परगना जिले में स्थित मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के काकद्वीप में इस लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चुनावी रैली की.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का सातवें चरण के चुनाव से पहले आया बड़ा बयान, दमदम में भाजपा व सीपीएम की है सांठगांठ

पीएम मोदी की रैलियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं में भर दिया नया जोश

पीएम मोदी की रैलियों से जहां भाजपा गदगद है. पार्टी के कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया था. वहीं विपक्षियों के पसीने छूट रहे हैं. बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं और प्रधानमंत्री ने इन रैलियों से बंगाल के हर कोने को छूने का प्रयास किया. आश्चर्य की बात यह है कि कि इस बार कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता बंगाल में रैली करने तक नहीं आया. भारत न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर बंगाल के ही कुछ जिलों तक सीमित रहे. लेकिन उनके बाद किसी ने मुड़कर बंगाल की ओर नहीं देखा.

चुनाव की घोषणा से पहले भी की थी चार रैलियां

भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में बंगाल से अधिक से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है और इसके लिए भाजपा ने पूरी ताकत भी झोंक दी है. यही वजह है कि चुनाव की घोषणा के पहले भी प्रधानमंत्री ने यहां चार जनसभाओं को संबोधित किया था. चुनाव घोषणा से पहले फरवरी माह के अंत व मार्च महीने की शुरुआत में पीएम मोदी ने यहां आरामबाग, कृष्णानगर दक्षिण, सिलीगुड़ी और बारासात में चार रैलियों को संबोधित किया था और पश्चिम बंगाल के लिए कई परियोजनाओं को हरी झंडी दिखायी थी.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने कहा, विकास के जो काम नरेन्द्र मोदी करता है, तृणमूल कहती है कि ‘ऐटा होते देबो ना’

किस-किस दिन कहां-कहां की चुनावी रैलियां

  • 4 अप्रैल : कूचबिहार
  • 7 अप्रैल : जलपाईगुड़ी
  • 16 अप्रैल : रायगंज व बालुरघाट
  • 26 अप्रैल : मालदा
  • 3 मई : बर्दवान दक्षिण, तेहट्ट, बोलपुर
  • 12 मई : बैरकपुर, हुगली, आरामबाग, हावड़ा
  • 19 मई : पुरूलिया, विष्णुपुर, खड़गपुर
  • 20 मई : तमलुक व झाड़ग्राम
  • 28 मई : बारासात, यादवपुर, उत्तर कोलकाता
  • 29 मई : मथुरापुर

Next Article

Exit mobile version