Narendra Modi : दूसरे चरण के मतदान के दिन मालदा में चुनावी सभा करेंगे पीएम मोदी

Narendra Modi : केंद्रीय मंत्री अमित शाह 30 अप्रैल को कटवा और कृष्णानगर में रैली करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 27 अप्रैल को बरोआ बहरामपुर और राणाघाट में जनसभा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को बहरामपुर, बीरभूम और आसनसोल में रैलियां करेंगे .

By Shinki Singh | April 25, 2024 6:15 PM

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को फिर चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल (West Bengal) आ रहे हैं. एक ही दिन पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे दौर का मतदान है संबंधित केंद्र हैं – बालुरघाट, दार्जिलिंग और रायगंज. जिसमें प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बालुरघाट केंद्र से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री कल उत्तर बंगाल के मालदा में एक सार्वजनिक सभा करेंगे जहां वह मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण लोकसभा क्षेत्रों के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ को संबोधित करेंगे. संयोग से मौजूदा लोकसभा में गेरुआ खेमे ने मालदा की दो सीटों पर जीत हासिल की है.

नरेंद्र मोदी की मौजूदा चुनावी सत्र की नौवीं सभा कल मालदा में

खगेन मुर्मू ने पिछले चुनाव में मालदह उत्तर सीट से जीत हासिल की थी. दूसरी ओर, श्रीरूपा मित्रा चौधरी पिछली बार मालदह साउथ सेंटर से मामूली अंतर से हार गई थीं. जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में इंग्लिशबाजार विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी और वर्तमान में विधायक हैं. भगावा पार्टी ने इस बार भी श्रीरूपादेवी पर भरोसा किया है. मालूम हो कि अगर कल मालदा में सभा होती है तो फिर नरेंद्र मोदी की मौजूदा चुनावी सत्र की नौवीं सभा होने जा रही है. राज्य में वे पहले जिन स्थानों पर सभाएं कर चुके हैं वे सीटों हैं- आरामबाग, कृष्णानगर, सिलीगुड़ी, बारासात, कूच बिहार, जलपाईगुड़ी, बालुरघाट और रायगंज. दूसरी ओर, अमित शाह ने अब तक राज्य में केवल दो सार्वजनिक सभाएं की हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध

भाजपा का चुनावी प्रचार रहेगा जारी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह 30 अप्रैल को कटवा और कृष्णानगर में रैली करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की 27 अप्रैल को बरोआ बहरामपुर और राणाघाट में जनसभा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 30 अप्रैल को बहरामपुर, बीरभूम और आसनसोल में रैलियां करेंगे .

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

Next Article

Exit mobile version