प्रतिनिधि, कल्याणी
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ 300 से अधिक लोकसभा सीट जीतकर केंद्र में अगली सरकार बनायेगा और ‘एकमात्र गारंटी यह है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरा कार्यकाल नहीं मिलेगा.’ मुख्यमंत्री ने नदिया जिले के कल्याणी में एक चुनावी रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर संदेशखाली मुद्दे पर झूठ फैलाने और राज्य की महिलाओं की छवि खराब करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा: लोकसभा चुनाव में एकमात्र गारंटी यह है कि मोदी सत्ता में वापस नहीं आ रहे हैं. भाजपा अधिकतम 200 तक ही सीमित रहेगी. संदेशखाली मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए सुश्री बनर्जी ने कहा: भाजपा और प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर झूठ फैला रहे हैं. ””गारंटी बाबू”” (मोदी की गारंटी पर निशाना साधते हुए) पश्चिम बंगाल को बदनाम कर रहे हैं. अब, जब सच्चाई सामने आ रही है (कथित वीडियो की ओर इशारा करते हुए), वे टेलीविजन चैनल से उन्हें नहीं दिखाने के लिए कह रहे हैं. वे सच्चाई को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा ने राज्य की महिलाओं की छवि खराब करने की साजिश रची है.”” मोदी ने रविवार को चुनावी सभाओं में आरोप लगाया था कि टीएमसी संदेशखाली में अपने पिछले कुकर्मों को छिपाने की कोशिश कर रही है, जहां सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं पर यौन उत्पीड़न और जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. सुश्री बनर्जी ने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के क्रियान्वयन पर अपना विरोध दोहराया. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, वे हर चीज में दखल दे रहे हैं, चाहे वह हमारी धार्मिक प्रथाएं हों या खान-पान की आदतें. वे तय करना चाहते हैं कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. यह अस्वीकार्य है. यह ज्यादा लंबा नहीं चल सकता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है