Narendra Modi : राशन भर्ती मामले में भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री ने तृणमूल पर साधा निशाना कहा, जनता के पैसा लूटने नहीं देंगे

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरी गारंटी है. मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है. मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है.

By Shinki Singh | March 1, 2024 5:41 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आरामबाग में सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने भ्रष्टाचार की बात करते हुए कहा कि यहां तृणमूल नेताओं के घर से नोटों की गड्डियां मिल रही थीं. तृणमूल नेताओं ने जनता का पैसा लूटा है. अगर अपराध व भ्रष्टाचार की बात कहें तो तृणमूल कांग्रेस ने इसमें नया मॉडल स्थापित किया है. कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां ना हुआ हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरी गारंटी है. मैं बंगाल के लोगों से वादा करता हूं कि लूटने वालों को लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी छोड़ने वाला नहीं है. मोदी इनकी गालियों और हमले से डरने वाला नहीं है, झुकने वाला नहीं है. जिसने गरीब को लूटा है, उसको लौटाना ही पड़ेगा.

मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को छिपाने की कर रही हैं कोशिश

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मोदी ने कहा, बंगाल में हर चीज में भ्रष्टाचार होता है. तृणमूल नेताओं के घर नोटों का पहाड़ सबने देखा है. वे क्या कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ”राज्य केंद्र की सभी परियोजनाओं को रोक रखा है. क्योंकि वे केंद्रीय परियोजना से लूटना चाहते हैं. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देंगे. लोगों का पैसा इस तरह नहीं लूटा जाएगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से कर सकती है मुलाकात

संदेशखाली की घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने तृणमूल कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस मुद्दे पर पूरा देश गुस्से में है. मोदी ने संदेशखालि की घटनाओं पर चुप्पी साधने के लिए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की भी आलोचना की. उन्होंने हुगली जिले के आरामबाग में एक रैली में कहा, “उपलब्धियों के बीच आज बंगाल की स्थिति पर पूरे देश की नजर है. मां, माटी और मानुष का ढोल पीटने वाली तृणमूल कांग्रेस ने संदेशखालि की बहनों के साथ जो किया, उसे देखकर पूरा देश दुखी और गुस्से में है.

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी से कर सकती है मुलाकात

Exit mobile version