Loading election data...

WB News : बुधवार को बंगाल आ रहे हैं पीएम मोदी, हुगली नदी के नीचे बने मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन

WB News : अश्विनी वैष्णव ने आज जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है.

By Shinki Singh | March 2, 2024 4:13 PM

WB News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 6 मार्च यानी बुधवार को फिर बंगाल दौरे पर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के बारसात में होने वाली सभा में शामिल होंगे. वहीं बड़ी बात यह है कि अब बंगाल के लोगों का हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो में चढ़ने का इंतजार भी खत्म होने वाला है.अब हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो के उद्घाटन तारीख की पुष्टि हो चुकी है. 6 मार्च को हुगली नदी के नीचे बने मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने को यह जानकारी दी है.

कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का करेंगे उद्घाटन

अश्विनी वैष्णव ने आज जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च को कोलकाता मेट्रो के हावड़ा-एस्प्लेनेड लाइन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि यह भारत की पहली मेट्रो परिवहन परियोजना है जिसमें नदी के अंदर सुरंग बनाई गई है. नदी पार करने की लंबाई 520 मीटर है और प्रत्येक सुरंग का आंतरिक व्यास 5.55 मीटर है. नदी के नीचे यह सुरंग नदी तल से 33 मीटर नीचे है.

PM Modi In Bihar: पीएम नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के साथ औरंगाबाद पहुंचे

1 मिनट से कम समय में नदी पार कर लेगी मेट्रो
बता दें कि हावड़ा मेट्रो स्टेशन से हुगली नदी पार करने में मेट्रो ट्रेन को एक मिनट से भी कम समय लगेगा और यह लोगों के लिए खास अनुभव रहेगा. एक बार यह रूट शुरू हो जाएगा तो हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन होगा. फिलहाल कोलकाता में ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेक्टर V और फूलबागान के बीच 6.97 किमी की छोटी दूरी तय करती है. हालांकि, उद्घाटन के बाद हुगली नदी के नीचे, सेक्टर V से हावड़ा तक की दूरी मेट्रो द्वारा केवल 27 मिनट में तय की जा सकेगी.

West Bengal : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे कल्याणी एम्स का वर्चुअली उद्घाटन

Next Article

Exit mobile version