Narendra Modi : अगले माह फिर बंगाल के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी
Narendra Modi : भाजपा ने पहले ही राज्य में पार्टी के 40 के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. उस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र की मोदी का है. उत्तर बंगाल की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान मई में समाप्त हो जायेगा.
Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अगले महीने फिर से राज्य का दौरा कर सकते हैं. भाजपा सूत्रों के मुताबिक वह उत्तर बंगाल से पार्टी के सभी लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के साथ केवल एक रैली कर सकते हैं. हालांकि, उनकी बंगाल की संभावित यात्रा की तारीख अभी तय नहीं हुई है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नेताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व की इस संबंध में पहले ही बैठक हो चुकी है. जल्द ही इस पर फैसला हो सकता है. प्रधानमंत्री पिछले डेढ़ महीने में राज्य का तीन बार दौरा कर चुके हैं. हाल के दिनों में उन्होंने सिलीगुड़ी में भी सार्वजनिक रैलियां की थी. भाजपा सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री का प्रत्येक बंगाल दौरा लोकसभा चुनाव परिणाम जारी होने से पहले हुआ था.
चुनाव के प्रचार के लिये फिर आयेंगे बंगाल
अब चुनाव की घोषणा होने के बाद वह फिर से प्रचार में हिस्सा लेने के लिए बंगाल आएंगे. भाजपा ने पहले ही राज्य में पार्टी के 40 के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. उस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र की मोदी का है. उत्तर बंगाल की सभी लोकसभा सीटों के लिए मतदान मई में समाप्त हो जायेगा.उत्तर बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी की निर्वाचन क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान है. उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा क्षेत्रों में 26 क अप्रैल को मतदान होगा. उत्तर बंगाल की शेष दो लोकसभा सीटों, मालदह उत्तर और दक्षिण में 7 मई को मतदान होगा.सूत्रों का दावा है कि नरेंद्र मोदी की सभी न लोकसभा सीटों के लिए संयुक्त रैली करने की संभावना अधिक है.
अगले सप्ताह ममता बनर्जी भी रहेंगी उत्तर बंगाल के दौरे पर
तृणमूल सूत्रों के मुताबिक,ममता बनर्जी भी अगले हफ्ते उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार जारी रखेंगे. 3 अप्रैल को ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के लिए रवाना होंगी. वह 4 से 8 अप्रैल को वहां के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार सभा करेंगे. पहले चरण में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होंगे.उसी दिन पश्चिम बंगाल की तीन सीटों कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरदुआ पर लोकसभा के लिए मतदान होगा.