PM Modi West Bengal Visit : ब्रिगेड रैली को लेकर कुणाल ने बड़ाबाजार में निकाला जुलूस
PM Modi West Bengal Visit Updates : प्रधानमंत्री शनिवार को नदिया के कृष्णानगर में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सरकारी कार्यक्रम में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे (prabhatkhabar.com) के LIVE सेक्शन में
लाइव अपडेट
ब्रिगेड रैली को लेकर कुणाल ने बड़ाबाजार में निकाला जुलूस
शुक्रवार को महासचिव व प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को फिर से तृणमूल के लिए कुणाल घोष को सक्रिय होते देखा गया. 10 मार्च को आयोजित होनेवाली ब्रिगेड रैली को सफल बनाने के लिए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ाबाजार मोड़ से श्रद्धानंद पार्क तक एक जुलूस का नेतृत्व किया. शुक्रवार को उत्तर कोलकाता के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय पर कुणाल ने निशाना साधा था. शनिवार को उनके ही इलाके में जुलूस का नेतृत्व किया. घोष ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के नेतृत्व में ब्रिगेड रैली का आह्वान किया गया है. मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कुणाल घोष ने कहा कि तृणमूल एक बड़ी पार्टी है. एक बड़ा परिवार है. कुछ समस्याएं हो सकती हैं. लेकिन जिनमें तृणमूल का खून है, वे 10 मार्च को ब्रिगेड जरूर पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री ने प्रदेश सुकांत मजूमदार व शुभेंदु अधिकारी के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) के लिए प्रचार करने बंगाल आए हैं. शुक्रवार को आरामबाग के बाद शनिवार को उन्होंने कृष्णानगर में जनसभा की. वहीं, विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने उनसे मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार से मुलाकात की. हमने लोगों के बीच अपने सुशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. मैं तृणमूल कुशासन के खिलाफ उनके साहस, जुनून और उत्साही लड़ाई के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की सराहना करता हूं. हम सब मिलकर पश्चिम बंगाल का बेहतर भविष्य बनाएंगे.
प्रधानमंत्री हुगली नदी के नीचे बने मेट्रो लाइन का करेंगे उद्घाटन
हावड़ा-एस्प्लेनेड मेट्रो के उद्घाटन तारीख की पुष्टि हो चुकी है. 6 मार्च को हुगली नदी के नीचे बने मेट्रो लाइन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मौजूद रहेंगे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को यह जानकारी दी.
यहां कमीशन के बिना परमिशन नहीं मिलता : पीएम मोदी
यहां की सरकार पर्यावरण से जुड़े परमिशन नहीं देकर अड़ंगा लगा रही है. ऐसा लगता है यहां 'कमीशन के बिना परमिशन नहीं''. केंद्रीय सरकार 'आयुष्मान भारत'' स्वास्थ्य योजना का लाभ बंगाल के लोगों को भी प्रदान करना चाहती है, लेकिन तृणमूल सरकार इसे लागू नहीं होने देना चाहती है. भाजपा सरकार बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. वर्ष 2014 तक यहां 14 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे और केंद्र में भाजपा की सरकार के 10 सालों में यहां सरकारी मेडिकल कॉलेजों की संख्या 26 हो गयी, यानी दोगुनी
लोकसभा चुनाव में ऑनलाइन नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए इस बार चुनाव आयोग की ओर से पहली बार विशेष व्यवस्था की गयी है. आयोग उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के लिए पहली बार नामांकन पत्र के ऑनलाइन भरने की व्यवस्था की गयी है. नामांकन पत्र का फॉर्मेट चुनाव के पोर्टल पर उपलब्ध होगा. जिसे भरने के बाद प्रिंट कॉपी को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) यानी जिला अधिकारी के दफ्तर में उम्मीदवार को जमा करना होगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) दफ्तर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी. यानी उम्मीदवार पेपर भी लिख कर भी उम्मीदवार अपने नामांकन को दाखिल कर सकेंगे.
महिलाओं के बारे में नहीं सोच रही तृणमूल: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ''महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं. लेकिन तृणमूल सरकार इस बारे में नहीं सोच रही है. उज्ज्वला गैस से लोगों को क्या लाभ मिल सकता है, इसके बारे में सरकार सोच ही नहीं रही है. तृणमूल लोगों के लिए बनाई गई परियोजनाओं में भी ठगों को लाने की कोशिश कर रही है.
तृणमूल का मतलब है अत्याचार : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, इस बार एनडीए सरकार 400 के पार जाएगी. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ''यहां जिस तरह से तृणमूल सरकार चल रही है, उससे लोग निराश हैं. जनता ने बार-बार तृणमूल सरकार को वापस लाया है
लेकिन तृणमूल अत्याचार और भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में रोड शो किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में रोड शो किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी, आजादी के बाद उसे सही ढंग से आगे नहीं बढ़ाया गया. यही कारण है कि तमाम संभावनाओं के बावजूद बंगाल पीछे छूटता गया. पिछले 10 वर्षों में हमने उस खाई को पाटने के लिए यहां के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोर दिया है .
विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाने के लिए हम एक और कदम उठा रहे हैं. आज मुझे 15,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का सौभाग्य मिला है.बिजली, सड़क, रेल की बेहतर सुविधाएं आपके जीवन को आसान बनाएगी. इन विकास कार्यों से पश्चिम बंगाल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.
प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचा भाजपा समर्थक.
पीएम मोदी ने किया 15,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर में 15,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया .
कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री की बैठक और सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन कार्यक्रम शुरु हो जाएगा.कृष्णानगर में मोदी के सभा स्थल पर बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक अभी से जुटने लगे हैं.
कृष्णानगर में आज प्रधानमंत्री की सभा
प्रधानमंत्री शनिवार को नदिया के कृष्णानगर में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे, साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सरकारी कार्यक्रम में 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. बिजली, रेल और सडक जैसे क्षेत्रों से संबंधित अनेक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.