25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरकपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में लगे जय श्रीराम के नारे, बोले- मोदी की गारंटी, गारंटी के पूरा होने की गारंटी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैरकपुर के जगदल में अर्जुन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जमकर जय श्रीराम के नारे लगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा स्थित जगदलपुर में अर्जुन सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने ‘जय मां दुर्गा’ से की. कहा कि इस बार बंगाल में अलग ही माहौल है. कुछ अलग ही होने जा रहा है. 2019 की सफलता से कहीं ज्यादा बड़ी सफलता इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिलने जा रही है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- बंगाल पूर्वी भारत का महत्वपूर्ण राज्य

पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश जो कह रहा है, बंगाल उसको जोरों से कह रहा है. पूरा बंगाल कह रहा है कि आबार एक बार मोदी सरकार. आबार एक बार मोदी सरकार. आबार एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल पूर्वी भारत का बहुत महत्वपूर्ण राज्य है. कहा कि मोदी ने ठाना है- पूर्वी भारत को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि आज जो लोग सरकार बनने का सपना देख रहे हैं, उन्होंने 70 साल तक पूर्वी भारत को पिछड़ा छोड़ दिया.

अर्जुन सिंह के लिए प्रचार करने जगदलपुर पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के भाटपाड़ा में बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे हैं. अर्जुन सिंह लगातार दूसरी बार भाजपा के टिकट पर बैरकपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. जगदल में पीएम मोदी उनके समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने बंगाल की जनता से आशीर्वाद भी मांगा.

टीएमसी सरकार बंगाल में राम का नाम नहीं लेने देती : पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की धरती, बैरकपुर की धरती इतिहास रचने वाली धरती है. लेकिन, टीएमसी ने इसका क्या हाल कर दिया. एक समय था, जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बड़ा योगदान देता था. आज टीएमसी ने इसे घोटाले का गढ़ बना दिया है. एक समय था, जब बंगाल में एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक शोध हुआ करते थे, आज टीएमसी के राज में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है. कभी बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति करता था, आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं. आज स्थिति ये है कि बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती.

मोदी बोले- I.N.D.I.A. वाले ‘वोट जिहाद’ की बात कर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती. कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है. उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के हाथों में ये महान देश सौंपा जा सकता है क्या? उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों के I.N.D.I.A. ने वोट बैंक की राजनीति के आगे घुटने टेक दिए हैं. इन दलों के नेता कहते हैं कि मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ करो. कहा कि बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है. ये लोग एससी, एसटी, ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहते हैं. ये लोग आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं. वह भी थोड़ा सा नहीं, पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमानों को मिलना चाहिए. क्या आपको यह बात मंजूर है? क्या यह देश दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ अन्याय स्वीकार करेगा?

बंगाल के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत

कर्नाटक में ओबीसी को मिलने वाला सारा आरक्षण कांग्रेस ने ओबीसी को दे दिया है. बंगाल के लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. पीएम मोदी ने सीएए के मुद्दे पर भी विपक्षी दलों पर हमला बोला. कहा कि लोगों को नागरिकता देने वाले पवित्र कानून को विलेन बना दिया. यह कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनता. यह विभाजन का दंश झेलने वालों को नागरिकता देता है. इसका कांग्रेस और उसके साथी दल विरोध कर रहे हैं. ये लोग सीएए कानून को खत्म करने की बात कर रहे हैं. लेकिन, मैं आज टीएमसी और कांग्रेस और उसके घटक दलों को डंके की चोट पर बंगाल को 5 गारंटी दे रहा हूं.

बंगाल को मोदी की 5 गारंटी

  • जब तक मोदी है, तब तक धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.
  • जब तक मोदी है, तब तक एससी, एसटी, ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा.
  • जब तक मोदी है, तब तक रामनवमी मनाने से, भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा.
  • जब तक मोदी है, तब तक राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है, उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा.
  • जब तक मोदी है, तब तक सीएए कानून को भी कोई रद्द नहीं कर पाएगा.

बंगाल लगा रहा है ‘चोर धोरो जेल भोरो’ का नारा

आज जूट इंडस्ट्री बेहाल है. मजदूरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. हमने जूट किसानों की मदद के लिए चीनी को जूट के बैग में पैक करने का नियम बनाया. मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता चीख-चीख कर कह रही है कि चोर धोरो, जेल भोरो यानी चोरों को गिरफ्तार करो और उन्हें जेल में डालो. कहा कि यह नारा किसी विपक्षी दल का नहीं है. यह जनता का नारा है.

2.30 लाख करोड़ रुपए का कोई हिसाब नहीं, यह बड़ा घोटाला है

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ साल पहले टीएमसी सरकार पर सीएजी की रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट में कहा गया कि टीएमसी सरकार ने 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कोई हिसाब ही नहीं दिया. ये पैसे कैसे और कहां खर्च हुए, किसकी जेब में गए, पता ही नहीं है. यह बहुत बड़ा घोटाला है. मोदी ने कहा कि टीएमसी कितनी भ्रष्ट पार्टी है, इसका एक और बहुत बड़ा उदाहरण है शिक्षक भर्ती घोटाला. कहा कि टीचर भर्ती घोटाला के लिए टीएमसी ने रेट कार्ड बना रखे थे. पदों की बोली लगती थी. घोटाले के लिए ओएमआर शीट को जलाया गया. फर्जी इंटरव्यू लिए गए. कहा कि बंगाल में जो नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं, उसके मालिकों को मोदी छोड़ेगा नहीं. उनसे पाई-पाई का हिसाब लेगा. भ्रष्टाचार के पीड़ित भ्रष्टाचार के हर पीड़ित से कहूंगा कि कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है.

TMC के कुशासन का असर माताओं-बहनों पर पड़ा : नरेंद्र मोदी

टीएमसी के कुशासन का असर माताओं-बहनों पर पड़ा है. संदेशखाली में क्या हो रहा है, पूरा देश देख रहा है. संदेशखाली के गुनहगारों को पहले टीएमसी की पुलिस ने बचाया. अब टीएमसी ने एक नया खेल शुरू किया है. टीएमसी के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा-धमका रहे हैं, क्योंकि अत्याचारी का नाम शेख शाहजहां है. कहा कि विकसित भारत के लिए बंगाल का विकास जरूरी है. इसके लिए बैरकपुर से अर्जुन सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाना है. कमल छाप पर पड़ा आपका हर वोट सीधा मोदी को पड़ेगा. पीएम ने कहा कि आपको टीएमसी के गुंडों से डरने की जरूरत नहीं है. आपको जमकर मतदान करना है. ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलिए. उनके परिवार से कहिए- मोदी जी आए थे. आपको जय श्रीराम कहा है.

मोदी के 10 साल के शासन में हुआ अभूतपूर्व विकास : अर्जुन सिंह

पीएम मोदी के आने से पहले अर्जुन सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से देश में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए. कश्मीर के लोगों को सही मायने में आजादी मिली. आज पश्चिम बंगाल भी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हम आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Also Read : पश्चिम बंगाल : बंद उद्योगों को लेकर बर्दवान-दुर्गापुर में चुनावी समीकरण बदलने के आसार

भाजपा को 30 सीट दें, 6 माह में गिर जाएगी ममता बनर्जी सरकार

भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि बंगाल की जनता भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इस बार लोकसभा की 30 सीटें दे, छह महीने के भीतर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस की सरकार नहीं रहेगी. यहां भाजपा की सरकार बनेगी और लोगों को तृणमूल कांग्रेस के अत्याचार से मुक्ति मिलेगी.

दीदी के पास दो पार्थ हैं- एक मोटा पार्थ और दूसरा छोटा पार्थ

उन्होंने कहा कि बैरकपुर में अर्जुन सिंह के खिलाफ ममता बनर्जी ने पार्थ को अपना उम्मीदवार बनाया है. दीदी के पास दो पार्थ हैं. एक मोटा पार्थ है और दूसरा छोटा पार्थ है. मोटा पार्थ अभी जेल में है. छोटा पार्थ भी कुछ दिनों के बाद जेल जाएगा. सुकांत मजूमदार ने जगदल में आयोजित विजय संकल्प सभा के मंच से तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी भी दी.

अर्जुन सिंह को 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से जिताने की अपील

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे मस्तानी करने, गुंडागर्दी करने की कोशिश न करे. अगर ऐसा किया, तो करारा जवाब मिलेगा. उन्होंने अर्जुन सिंह को कम से कम 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ‘मोदी की गारंटी’ दी है. अगले 5 साल तक आपको सिर्फ थैली लेकर राशन दुकान जाना है और अपने परिवार के लिए राशन लेकर आना है. पैसे देने की जरूरत नहीं है. मोदी जी पैसे का भुगतान करेंगे.

Also Read

Amit Shah : अमित शाह ने कहा, बंगाल में भाजपा को 30 सीटें दिला दीजिए, सारे सिंडिंकेट को हम जेल में डालेंगे

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Also Read : Sukant Majumdar : जयदेव खां को कोयला माफिया बोलने पर सुकांत मजूमदार ने तृणमूल पर किया पलटवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें