प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवपुर की लड़की की पेंटिंग को सराहा, भेजा प्रशस्ति पत्र

पीएम मोदी ने उन्नति की पेंटिंग की तारीफ करते हुए उसे प्रशस्तिपत्र भेजा है. यह पत्र मिलते ही उन्नति के साथ परिवार के लोग बेहद खुश हैं.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 2:16 AM

हावड़ा. लोकसभा चुनाव के पहले 12 मई को सांकराइल में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में दो बहनें, वाणी और उन्नति शर्मा पहुंची थीं. उन्नति ने अपने हाथों से पीएम मोदी की तस्वीर बनाकर लायी थी, जिसे पीएम मोदी ने ले लिया था. तीन महीने बाद उन्नति की मेहनत रंग लायी. पीएम मोदी ने उन्नति की पेंटिंग की तारीफ करते हुए उसे प्रशस्तिपत्र भेजा है. यह पत्र मिलते ही उन्नति के साथ परिवार के लोग बेहद खुश हैं. मालूम रहे कि प्रधानमंत्री का भाषण चलने के दौरान कैरी रोड की रहने वाली उन्नति, अपनी बहन वाणी शर्मा के साथ सभा में गयी थी. दोनों बहनें ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और पीएम की तस्वीर (पेंसिल स्केच) हाथों में लेकर लहरा रही थीं. जब पीएम की नजर उन पर पड़ी, तो उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया और मंच से ही दोनों को आश्वस्त किया कि वह उनकी तस्वीरें जरूर लेंगे. इसके बाद पीएम ने तस्वीरें लाने के लिए अपने प्रतिनिधि को दोनों लड़कियों के पास भेजा. जब प्रतिनिधि उनसे तस्वीरें लेकर जाने लगा, तो दोनों रो पड़ी थीं. यह देख पीएम भी भावुक हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version