WB News : बोलपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मिला सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

WB News : वन विभाग के लोगों ने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में जहरीले सांप का रेस्क्यू किया. यह घटना बोलपुर महकमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की है. इस घटना से अस्पताल परिसर में तीव्र सनसनी मची हुई है.

By Shinki Singh | April 18, 2024 12:32 PM
an image

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में सुरक्षा में हुई चूक के कारण अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में ही विषाक्त सांप (Snake) के मिलने की घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है. बीरभूम जिले के बोलपुर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मिला विषाक्त सांप को देख ऑपरेशन हेतु पहुंचे चिकित्सक और नर्स के साथ ही अन्य स्टाफ में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद बोलपुर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच सांप का रेस्क्यू किया. घटना को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके अभिभावकों ने भी सुरक्षा को लेकर सवाल किया है. सरकारी महकमा अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में विषाक्त सांप के मिलनेकी घटना को लेकर अस्पताल प्रबंधन भी सकते में है.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

आखिर वन विभाग के लोग अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में जहरीले सांप का रेस्क्यू किया. यह घटना बोलपुर महकमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की है. इस घटना से अस्पताल परिसर में तीव्र सनसनी मच गयी. डॉक्टरों और मरीजों के एक वर्ग की शिकायत है कि अस्पताल में चूहों का उत्पात बहुत होता है. इसीलिए सांपों की आवाजाही बढ़ गई है. उधर, ऑपरेशन थिएटर से जहरीले सांप के रेस्क्यू के बाद मरीज और डॉक्टर डरे हुए हैं. हालांकि बाद में सांप को बचा लिया गया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया. हालाँकि, अस्पताल के अधिकारी पूरे मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं .लेकिन इस मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन अलग अलग राय देकर बचना चाहती है.

Mamata Banerjee : असम के सिलचर में ममता बनर्जी ने किया ऐलान, भविष्य में I.N.D.I.A गठबंधन का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस करेगी

Exit mobile version