कोलकाता.
महानगर के पोर्ट इलाके में स्थित वाटगंज में अवैध हॉकरों के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया. इस दौरान बाबू बाजार से सुधीर बोस रोड तक सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध तरीके से कब्जा किये हॉकरों को हटाया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि कानून में प्रावधान है कि फुटपाथ पर तीन हिस्से को राहगीरों को चलने के लिए खाली रखना होगा. लेकिन वाटगंज थानाक्षेत्र में स्थित बाबू बाजार से लेकर सुधीर बोस रोड तक 18 ऐसे स्टॉल पाये गये, जो धीरे-धीरे फैलते हुए फुटपाथ पर पूरी तरह से कब्जा कर सड़क के एक हिस्से पर भी कब्जा कर लिये थे. इस तरह के 18 अवैध हॉकरों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़क को खाली कर लिया गया. इसके साथ फुटपाथ के तीन हिस्से को खाली कर राहगीरों के चलने के लिए उसे खाली करा लिया गया है. पुलिस के अभियान के दौरान अवैध कब्जा नहीं हटाने की जिद करने के साथ पुलिस से बदसलूकी करने के आरोप में एक हॉकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कुछ अवैध हॉकरों को एक दिन के भीतर अवैध कब्जे को खाली करने की चेतावनी दी गयी है. वरना उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी.इधर, शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस की तरफ से इसी तरह का अभियान चलाया गया. जिसमें दक्षिण कोलकाता में स्थित गरियाहाट मार्केट, एसएसकेएम अस्पताल के आसपास मौजूद अवैध हॉकर के अलावा उत्तर कोलकाता के हाथीबागान इलाके में भी अवैध हॉकरों को स्थानीय पुलिस ने हटाया. इस दौरान पुलिस के काम में बाधा देने के आरोप में पुलिस ने दक्षिण कोलकाता से 40 हॉकरों को हिरासत में लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है