14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीपीसी में 1140 पूजा कमेटियों को मिलेगा 85 हजार का अनुदान

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके की कुल 1140 दुर्गापूजा कमेटियों को सरकारी अनुदान की राशि मिलेगी. पिछली बार भी इतनी ही कमेटियों को अनुदान मिला था. नयी कमेटी नहीं जोड़ी गयी है. इस बार सरकारी अनुदान की राशि 70 हजार रुपये से बढ़ा कर 85 हजार रुपये करने की घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की.

आसनसोल. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) इलाके की कुल 1140 दुर्गापूजा कमेटियों को सरकारी अनुदान की राशि मिलेगी. पिछली बार भी इतनी ही कमेटियों को अनुदान मिला था. नयी कमेटी नहीं जोड़ी गयी है. इस बार सरकारी अनुदान की राशि 70 हजार रुपये से बढ़ा कर 85 हजार रुपये करने की घोषणा मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की. उनकी इस घोषणा से दुर्गापूजा कमेटियों के सदस्य काफी उत्साहित हैं. दुर्गापूजा कमेटियों को अनुदान की राशि घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रवींद्र भवन दिखाया गया.

इस कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, जिलाधिकारी एस. पोन्नमबालम, अतिरिक्त जिलाधिकारी (जनरल) सिराज दानेश्यार, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) अरविंद आनंद, पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) ध्रुब दास, पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीवीजी सतीश, अतिरिक्त जिलाधिकारी (जिला परिषद) प्रशांत शुक्ला, आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा दुर्गापूजा कमेटियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने पूजा के दौरान दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी जानकरी दी. जिलाधिकारी श्री पोन्नमबालम ने कहा कि 1140 कमेटियों को अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री ने जो भी निर्देश दिया है, प्रशासन द्वारा सभी निर्देशों का सही तरीके से पालन किया जाएगा. ट्रैफिक, सुरक्षा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य सभी मुद्दों पर व्यवस्था मजबूत रखा जाएगा.

गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इस बार भी राज्य सरकार की ओर से दुर्गापूजा कमेटियों को आर्थिक अनुदान देने की घोषणा कर दी. इस दफा अनुदान में 15 हजार रुपये की वृद्धि की गयी है. पिछले बार 70 हजार रुपये था, जो बढ़ कर 85 हजार रुपये हुई. मुख्यमंत्री में 2025 में आर्थिक अनुदान 85 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये करने की घोषणा मंगलवार को ही कर दी. पूजा कमेटियों को बिजली बिल में भी भारी छूट दी गयी है. पिछले साल 60 प्रतिशत की छूट दी गयी थी, जिसे बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया गया है. 15 अक्तूबर को कोलकाता में कार्निवाल की भी घोषणा मुख्यमंत्री ने कर दी. मुख्यमंत्री की इस घोषणा से पूजा कमेटियों के सदस्य काफी उत्साहित है. दर्शनार्थियों की सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने जरूरी दिशानिर्देश दिया है.

अनुदान बढ़ने से पूजा कमेटियां गदगद

दुर्गापुर. शहर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी हॉल में मंगलवार शाम को विभिन्न पूजा कमेटियों के साथ नगर प्रशासन की बैठक हुई, इसमें राज्य की मुख्यमंत्री के कोलकाता से संंबोधन का सीधा प्रसारण पूजा कमेटियों को दिखाया गया. राज्य की मुख्यमंत्री ने दुर्गापूजा कमेटियों का अनुदान 15 हजार रुपये बढ़ा कर 85 हजार रुपये कर दिया है. इस पर पूजा कमेटियों ने खुशी जतायी. मौके पर दुर्गापुर के महकमा शासक डॉ.सौरभ चटर्जी, पुलिस उपायुक्त( ईस्ट )अभिषेक कुमार गुप्ता( आईपीएस), एसीपी (ईस्ट) सुबीर कुमार राय, थाना प्रभारी प्रसनजित राय के अलावा निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ,प्रशासक मंडली सदस्य धर्मेंद्र यादव, राखी तिवारी ,दीपांकर लाहा सहित विभिन्न विभागों के कई अधिकारी मौजूद थे. दूसरी तरफ दुर्गा पूजा आयोजकों का अनुदान बढ़ाने को लेकर विभिन्न संस्थाओं के साथ जन विकास सेवा संघ के संस्थापक अजय चौबे ने खुशी जाहिर कर राज्य के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. श्री चौबे ने कहा कि खुशी की बात हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें