सब्जियों के भाव बेकाबू, पानागढ़ और बर्दवान में प्रशासन का चला अभियान

सब्जियों की आसमान छूती महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ सब्जी बाजार और पूर्व बर्दवान के बर्दवान शहर की मंडियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर जायजा लिया. कांकसा की बीडीओ पर्णा दे के नेतृत्व में कृषि विभाग व पुलिस का विशेष अभियान चला. इससे सब्जी बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:19 PM

पानागढ़.

सब्जियों की आसमान छूती महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ सब्जी बाजार और पूर्व बर्दवान के बर्दवान शहर की मंडियों का प्रशासनिक अधिकारियों ने जाकर जायजा लिया. कांकसा की बीडीओ पर्णा दे के नेतृत्व में कृषि विभाग व पुलिस का विशेष अभियान चला. इससे सब्जी बाजार के व्यापारियों में हड़कंप मच गया. सब्जियों की बढ़ती महंगाई से आम आदमी का घरेलू बजट गड़बड़ा गया है. ज्यादातर सब्जियों के भाव उसकी पहुंच से दूर होते जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंडियों की निगरानी के लिए बने टास्क फोर्स को फटकार लगायी है. उसके बाद ब्लॉक प्रशासन व पुलिस के साथ कृषि विभाग के अधिकारी सब्जी बाजार व अन्य मंडियों में उतर पड़े हैं. जिस तरह से राज्यभर में सब्जी की मूल्यवृद्धि हुई है, उससे आम जनता त्रस्त है. हालत यह है कि उसे आलू तक खरीदने में दिक्कत हो रही है. अन्य सब्जियों की बात ही छोड़ दीजिए. मुख्यमंत्री ने बाजार की कीमतों पर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार टास्क फोर्स की भूमिका पर सवाल उठाये हैं. बाजार का जायजा लेने गये अधिकारियों ने खरीदारों से पूछा कि सब्जियां का भाव ठीक है या नहीं. कमोबेश सारे ग्राहकों ने अपनी परेशानी बतायी. कहा कि कीमतों बेकाबू हो गयी हैं. अधिकारियों ने दुकान में जाकर वजन करनेवाली मशीन व तराजू की भी जांच की. चेतावनी दी गयी है कि मशीन में गड़बड़ी पाये जाने पर सख्त कार्रवाई होगी. संयोग से मंगलवार को मंत्रियों के साथ कोलकाता में बाजार समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि किसानों को लाभ नहीं दिख रहा है. टिड्डों, जमाखोरों व कालाबाजारियों की वजह से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. सीआइडी, पुलिस व आइबी को बाजार की निगरानी करने दें. इधर, कांकसा की बीडीओ पर्णा दे ने बताया कि पूरे बाजार में घूम कर विक्रेताओं से सब्जियों के भाव पूछे गये. साथ ही वजन मापक मशीनें भी जांची गयीं. किसी भी चीज़ के लिए अनुचित रूप से अधिक कीमत नहीं वसूली जा सकती. दोषी पाये जाने पर संबद्ध व्यवसाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बुधवार को इस अभियान को लेकर पानागढ़ सब्जी बाजार में भी हलचल रही.

दूसरी ओर, बुधवार को ही पूर्व बर्दवान के बर्दवान शहर में भी डीइबी प्रवर्तन शाखा ने अभियान चलाया. बताया गया है कि मुख्यमंत्री की कड़ाई के बाद डीइबी प्रवर्तन शाखा ने बर्दवान में सब्जी बाजार में छापेमारी की, डीइबी प्रवर्तन शाखा ने आज बर्दवान में बीसी रोड ,रानीगंज बाजार व तेतुलतला बाजार में सब्जी, मछली, मांस की थोक व खुदरा दुकानों में अभियान चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version