WB News : बीरभूम में रामनवमी रैली में जाने से भाजपा प्रार्थी को पुलिस और बीडीओ ने रोका ,हुई झड़प

WB News : भाजपा जिला पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का आरोप है की हमलोग भी बिना किसी पार्टी झंडा और बैनर के ही आम जनता की तरह राम नवमी रैली में शामिल होने के लिए गए लेकिन स्थानीय मुरारई थाना प्रभारी और मुरारई बीडीओ ने हम लोगों को राम नवमी की रैली में बिना किसी कारण के रोक दिया.

By Shinki Singh | April 17, 2024 2:16 PM

बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मुरारई में बुधवार को रामनवमी (Ram Navami) पर निकली रैली में जब भाजपा के बीरभूम लोकसभा प्रार्थी देवाशीष धर और जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा दल बल के साथ पहुंचे तो पुलिस और मुरारई बीडीओ ने भाजपा प्रार्थी और भाजपा के नेताओं को रैली में जाने से रोक दिया. इसे लेकर भाजपा प्रार्थी और नेताओं की पुलिस और बीडीओ के साथ झड़प हो गई. पुलिस द्वारा इस तरह राम नवमी की रैली में जाने से रोकने पर प्रतिवाद में भाजपा प्रार्थी और नेता सड़क अवरोध कर सड़क पर बैठ गए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-17-at-13.21.58.mp4

घटना के बाद उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम

इस घटना के बाद उक्त इलाके में उत्तेजना और तनाव कायम हो गई. भाजपा जिला पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का आरोप है की हमलोग भी बिना किसी पार्टी झंडा और बैनर के ही आम जनता की तरह राम नवमी रैली में शामिल होने के लिए गए लेकिन स्थानीय मुरारई थाना प्रभारी और मुरारई बीडीओ ने हम लोगों को राम नवमी की रैली में बिना किसी कारण के रोक दिया. यह कहा का कानून है की हम अपने धर्मीय अनुष्ठान में भी शामिल भी हो सकते. इस घटना के प्रतिवाद में भाजपा प्रार्थी ने कहा की पुलिस और बीडीओ ने हमारे गणतांत्रिक अधिकार का हनन किया है हमलोग इसके खिलाफ हाई कोर्ट में मामला दायर करेंगे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/WhatsApp-Video-2024-04-17-at-13.21.59.mp4

वहीं दिलीप घोष ने तृणमूल प्राथी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

आज सुबह बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष ने कीर्ति आजाद की बिगड़ी तबीयत पर कहा की ’वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो ,ताकि लड़ाई निष्पक्ष हो ’ बताया जाता है की भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में लगातार चुनाव प्रचार के कारण ही कीर्ति आजाद की तबीयत बिगड़ी है. हालांकि सूत्रों ने बताया की घबराने और भयभीत होने का कोई कारण नहीं है. एक दो दिन में ही कीर्ति आजाद स्वस्थ हो जायेंगे.

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

Next Article

Exit mobile version