रामकृष्ण मिशन परिसर में तोड़फोड़ बंदूक दिखा संतों व कर्मियों को धमकी

जलपाईगुड़ी जिले में रामकृष्ण मिशन (आरकेएम) के परिसर में बदमाशों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की और बंदूक दिखाते हुए संतों व अन्य कर्मियों को वहां से चले जाने की धमकी दी. मिशन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार तड़के यह घटना हुई, जिसके पीछे एक स्थानीय भू-माफिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:34 PM

कोलकाता.

जलपाईगुड़ी जिले में रामकृष्ण मिशन (आरकेएम) के परिसर में बदमाशों ने कथित तौर पर तोड़फोड़ की और बंदूक दिखाते हुए संतों व अन्य कर्मियों को वहां से चले जाने की धमकी दी. मिशन के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार तड़के यह घटना हुई, जिसके पीछे एक स्थानीय भू-माफिया है. आरकेएम के अधिकारी ने कहा : करीब 10 हथियारबंद युवक तड़के तीन बजे हमारे आश्रम में घुस आये. वे पहले तल पर गये और उन्होंने वहां मौजूद वरिष्ठ संतों समेत आठ लोगों को बंदूक दिखाते हुए परिसर से चले जाने की धमकी दी.

उन्होंने बताया कि उसके बाद युवकों ने परिसर में तोड़फोड़ की और वहां से जाने से पहले सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये व मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया. बाद में पुलिस ने ताला तोड़ा और संतों व कर्मियों को सुरक्षा दी, जो हमलावरों के चले जाने के बाद खुले में थे. आरकेएम के अधिकारी ने कहा : यह संपत्ति के विवाद का मामला है और हमारे संत पहले ही एक स्थानीय बाहुबली व उसके कुछ साथियों के खिलाफ भक्तिनगर थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. हमने शिकायत में उसे नामजद किया है.

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने जांच शुरू की और उन्हें सुरक्षा प्रदान करने का वादा किया. उन्होंने कहा : हमें पुलिस व प्रशासन पर पूरा भरोसा है.

वहीं, जलपाईगुड़ी में रामकृष्ण मिशन पर हमले की सोमवार को निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर वोट बैंक राजनीति को तुष्ट करने के लिए संतों पर आतंक का राज कायम करने का आरोप लगाया. हालांकि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने किसी संगठन को धमकाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version