शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसा देकर 4.7 लाख की ठगी
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर अच्छे रिटर्न का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अविक मित्रा (38) है. उसे शुक्रवार रात इको पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं.
कोलकाता.
विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर अच्छे रिटर्न का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम अविक मित्रा (38) है. उसे शुक्रवार रात इको पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से संबंधित कई दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं. बताया जाता है कि जालसाज ने पहले एक महिला को अपने झांसे में लेकर शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर अच्छा रिटर्न मिलने का झांसा दिया. महिला जालसाज को नहीं जानती थी, इसलिए उसने शेयर ट्रेडिंग में निवेश से पूर्व अपने एक रिश्तेदार को इसके बारे में बताते हुए उसे जालसाज से मिलाया, ताकि सही तरह से इस बारे में समझ सके. जालसाज ने उसे शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न का झांसा दिया.जालसाज ने सेबी के साथ पंजीकृत इनफिनिटी प्राइम नामक कंपनी का निदेशक होने का दावा किया. विश्वास में लेने के लिए कई दस्तावेज भी दिखाये. जालसाज की बातों में आकर शख्स ने कंपनी में करीब 4.7 लाख रुपये का निवेश किया. रुपये निवेश करने के बाद ही अविक ने उनलोगों से संपर्क खत्म कर उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है