डकैती के उद्देश्य से बांकुड़ा आये बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों के नाम अजीत कुमार (30) और रोहित कुमार रॉय (31) हैं.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:41 AM

बांकुड़ा .पुलिस ने बिहार के दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों के नाम अजीत कुमार (30) और रोहित कुमार रॉय (31) हैं. दोनों का घर क्रमश: बिहार के वैशाली जिले के इस्माइलपुर-हाजीपुर और पटना के दीघा इलाके में है. गुरुवार दोपहर को पुलिस ने बांकुड़ा के काटजुरीडांगा मोड़ इलाके में सेनको गोल्ड शोरूम के सामने से दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बाद में शुक्रवार को गिरफ्तार लोगों को पुलिस ने बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया. जहां न्यायाधीश ने आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जिला पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर को स्थानीय लोगों ने पुलिस को काटजुरीडांगा सेनको गोल्ड शोरूम के सामने छह संदिग्धों के घूमने की सूचना दी. जिसके बाद में बांकुड़ा सदर थाने की पुलिस ने अजीत कुमार और रोहित कुमार रॉय को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बाकी चार भाग निकले. गिरफ्तार लोगों के पास से एक पिस्तौल, तीन कारतूस, दो एंड्रॉयड फोन, एक छोटा फोन, एक मोटर बाइक और कुछ नकदी मिला है. वहीं पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गिरफ्तार लोगों में अजीत कुमार की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है. इससे पहले वह 2019 में बंधन बैंक डकैती के मामले में वह पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. बांकुड़ा जिला पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए बदमाश अपने चार अन्य साथियों के साथ बांकुड़ा के सेनको गोल्ड एंड डायमंड ज्वेलरी शॉप में डकैती करने आये थे. उन्होंने पहले उक्त शोरूम की रेकी की थी और डकैती की विस्तृत योजना बनायी थी. शोरूम की पार्किंग के पास पुलिस टीम की नजर उन पर पड़ी तो उनका पीछा किया गया. चार लोग तो भागने में कामयाब हो गये लेकिन दो लोग पकड़े गये. गिरफ्तार लोगों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को अपनी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि वे किस मकसद से दोपहर में उस जगह पर दिखे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version