एसएसकेएम में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट
पुलिस ने दो लोगों को किया अरेस्ट अस्पताल में डॉक्टर के असिस्टेंट की नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर ठगे थे 30 हजार रुपये भवानीपुर थाने की पुलिस के हाथों गिरफ्तार आरोपियों को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत संवाददाता, कोलकाता एसएसकेएम अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को टारगेट कर उनसे मोटी रकम ठगने वाले गिरोह के दो सदस्यों को भवानीपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम दीपेन नाग (23) और अयन मंडल (30) बताये गये हैं. बुधवार को दोनों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. कैसे हुआ खुलासा: पुलिस के मुताबिक, एसएसकेएम अस्पताल के आउटपोस्ट में तैनात पुलिसकर्मियों को खबर मिली थी कि अस्पताल के भीतर एक ऐसा रैकेट काम कर रहा है, जो अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर कुछ बेरोजगारों से मोटी रकम ठग रहा है. इसी बीच एक युवक शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा. उसने शिकायत में कहा कि कुछ लोग उसे एसएसकेएम अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 30 हजार रुपये ले लिये. इसके बाद उसे एक ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया. उसे कहा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती मरीजों का अटेंडेंस लेना होगा. जब उसने उस कागजात की जांच करायी, तो वह फर्जी निकला. इसके बाद उसने भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर अस्पताल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को दोनों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर दोनों को 15 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है