बेहिसाबी नकदी के साथ पकड़े गये युवक से पूछताछ के बाद बड़ाबाजार में मिला डॉलर

ुप्त जानकारी के आधार पर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने क्लाइव रो से आठ लाख की बेहिसाबी नकदी के साथ संजय कुमार यादव (25) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ कर पुलिस की टीम ने बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में एक दफ्तर में छापामारी कर वहां से तीन हजार अमेरिकन डॉलर एवं 2.45 लाख की नकदी जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 9:53 PM

कोलकाता.

गुप्त जानकारी के आधार पर हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने क्लाइव रो से आठ लाख की बेहिसाबी नकदी के साथ संजय कुमार यादव (25) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ कर पुलिस की टीम ने बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में एक दफ्तर में छापामारी कर वहां से तीन हजार अमेरिकन डॉलर एवं 2.45 लाख की नकदी जब्त की है. इस बारे में कोई सटीक जवाब नहीं देने पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मूलत: वह बिहार के बांका जिले में स्थित जयपुर थाना क्षेत्र में स्थित उपरचक मरिया इलाके का निवासी है. यहां, हावड़ा के गोलाबाड़ी में डबसन रोड में किराये के मकान में वह रहता है. मंगलवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिल गयी. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि हेयर स्ट्रीट इलाके में एक व्यक्ति मोटी रकम के साथ इसकी डिलीवरी किसी अन्य व्यक्ति को करने जा रहा है. जानकारी के बाद क्लाइव रो में एक युवक की हरकतों पर संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और पूछताछ शुरू की, जिससे वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. इस दौरान उसके बैग से आठ लाख रुपये जब्त किये गये. वह कहां से इन रुपयों को लेकर आया था, इस बारे में पूछने पर वह कैनिंग स्ट्रीट में अपने दफ्तर से इन रुपये को लेकर आने की बात कही, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को संदेह होने पर पुलिस की एक टीम कैनिंग स्ट्रीट में गयी. वहां उसके दफ्तर से 3000 अमेरिकन डॉलर एवं 2.45 लाख भारतीय रुपये और जब्त किये गये. पकड़ा गया युवक इन रुपये के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे सका. जिसके बाद सभी रुपये को जब्त कर लिया गया है. पुलिस का अनुमान है कि यह रुपये हवाला का हो सकता है. आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version