25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मारे छापे

सोने की नकली मूर्तियों को बेचने व लूट के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में मंगलवार को भी अभियान चलाया.

कुलतली : सोने की नकली मूर्तियों को बेचने का मामला

संवाददाता,कोलकाता

सोने की नकली मूर्तियों को बेचने व लूट के मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र में मंगलवार को भी अभियान चलाया. इस दिन पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी सद्दाम सरदार व उसके साथियों को पकड़ने के लिए जालाबेरिया-2 ग्राम पंचायत अधीन पयतारहाट के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया. अभियान के दौरान खेत में छिपे कुछ युवक पुलिस कर्मियों को देखते ही भागने लगे, जिसमें से एक पकड़ लिया गया. उसका नाम आफताब सरदार उर्फ आफताब है. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.

पयतारहाट निवासी सद्दाम सरदार व उसके सहयोगियों के खिलाफ सोने की नकली मूर्तियों को बेचकर ठगने व लूट के भी आरोप हैं. आरोप है कि सद्दाम ने सोने की मूर्ति का झांसा देकर कई लोगों से ठगी की है. सोमवार को सद्दाम को पकड़ने के लिए पुलिस ने पयतारहाट इलाके में अभियान चलाया था, तब पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये थे मामले में पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें