गैंगस्टर सुबोध सिंह को सात दिन की पुलिस हिरासत

बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया,

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:07 AM

बैरकपुर. बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सुबोध सिंह को शनिवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इस दिन सुबोध सिंह को आसनसोल जेल से बैरकपुर कोर्ट लाया गया था. उल्लेखनीय है कि 15 जून को बेलघरिया के रथतला में व्यवसायी अजय मंडल की कार पर गोली चलाने की घटना हुई थी. उस घटना में बिहार के बेउर जेल में बंद गैंगस्टर सुबोध सिंह का नाम सामने आने के बाद उसे बंगाल लगाया गया था. इसके बाद उसे बैरकपुर सब-डिविजनल कोर्ट ले जाया गया था. इस संबंध में आरोपी सुबोध सिंह के वकील कमलजीत सिंह ने बताया कि बेलघरिया में अजय मंडल की कार पर हुए हमले के मामले में मुवक्किल को बैरकपुर कोर्ट में लाया गया था. बैरकपुर में मुवक्किल के नाम पर दो मामले थे. एक मामले में वह जमानत पर हैं. लेकिन यहां बेलघरिया थाना कांड संख्या 246/24 के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

उनके खिलाफ धारा 384, 386, 307, 34 आइपीसी, 120बी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version