महिला को जंजीरों से बांधकर पिटाई करने के मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत

एक महिला को जंजीरों से बांधकर अत्याचार करने के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को पुलिस ने गत शुक्रवार को कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 1:17 AM

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के प्रतापनगर इलाके में पारिवारिक विवाद सुलझाने के नाम पर आयोजित सालिसी सभा (पंचायती) में एक महिला को जंजीरों से बांधकर अत्याचार करने के मुख्य आरोपी जमालुद्दीन सरदार (जमाल) को पुलिस ने गत शुक्रवार को कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.

शनिवार को उसे बारुईपुर महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया. आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश, मारपीट, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस दिन अदालत में पेश के दौरान पत्रकारों से बातचीत में जमाल ने दावा किया कि वह निर्दोष है और उसे फंसाया गया है.

उसने यह भी कहा कि जिन-जिन लोगों ने उसके खिलाफ आरोप लगाये हैं, वह उनके खिलाफ हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगा. महिला को जंजीरों में बांधकर पिटाई के आरोप के बाद से ही जमाल के खिलाफ नये-नये आरोप सामने आने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने जमाल पर जमीन हड़पने, पारिवारिक विवाद को सुलझाने के नाम पर रुपये वसूलने व लोगों को प्रताड़ित करने के भी आरोप लगाये हैं. महिला और उसके पति को जंजीरों से बांधकर पीटे जाने वाली घटना के बाद से जमाल फरार था. उसकी संपत्तियों को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं. उसके तीन मंजिला आलीशान मकान, बगीचा, स्विमिंग पूल को देखने पर ऐसा लगता है, मानो वह एक रिसॉर्ट जैसा है. घर में भीतर और आसपास 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. उसके स्विमिंग पूल में कछुए पाले गये हैं. बगीचे में घोड़ा भी पाला जा रहा है, जिसकी देखभाल करने के लिए एक शख्स की नियुक्ति भी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version