घातक हथियारों के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

चौकस. आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने इस माह में डकैती की चार योजनाओं को किया नाकाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:33 PM

आसनसोल.

आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपने इलाके में सोमवार रात को डकैती की एक और योजना को नाकाम कर दिया और घातक हथियारों के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में चालान किया. जहांगीरी मोहल्ला पुलिस टीओपी के अवर निरीक्षक शेख मोहम्मद नूर की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाना कांड संख्या 252/24 में आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 399/402 के तहत मामला दर्ज किया गया. अदालत ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. मई माह में आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने अपने इलाके में डकैती की चार योजनाओं को नाकाम किया है. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) के 17 थानों में यह सबसे अधिक है. एडीपीसी में इस माह में डकैती की कुल 13 योजनाओं को नाकाम करने का मामला विभिन्न थानों में दर्ज हुआ है. गौरतलब है कि डकैती की योजना बनाने के दौरान ही आरोपियों को पकड़ने के मामले में आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस इस माह में अबतक चार प्राथमिकी दर्ज करके अव्वल रही है. सोमवार रात को दर्ज मामले में शिकायतकर्ता अवर निरीक्षक शेख नूर मोहम्मद ने कहा कि रात 11.30 बजे मोबाइल ड्यूटी पर रहने के दौरान उन्हें सूचना मिली कि किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से घातक हथियारों के साथ कुछ बदमाश आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के शीतल फुटबॉल मैदान में इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार में थाना प्रभारी की अनुमति लेकर उन्होंने अपनी टीम के साथ धावा बोला और पांच आरोपियों मोहम्मद अरशद (26), मोहम्मद सद्दाम (30), मोहम्मद शाहनवाज उर्फ सोनू (23), सायन बनर्जी (28) और मोहम्मद अकरम अली (29) को पकड़ लिया. इनके अन्य कुछ साथी फरार हो गये. इनके पास से दो धारदार भुजाली (छुरी), लोहे की रॉड, डंडा, रस्सी आदि बरामद किया. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए थे.

आठ थाना इलाकों में डकैती की कुल 13 योजनाओं को किया गया नाकाम

एक मई को एनटीएस थाने ने अपने इलाके में डकैती की योजना को नाकाम किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया. छह मई को कांकसा थाने ने, सात मई को आसनसोल नॉर्थ और हीरापुर थाने ने, 13 मई को पुनः एनटीएस थाने ने, 17 मई को हीरापुर थाने ने, 18 मई को दुर्गापुर थाने ने, 23 मई को आसनसोल साउथ और आसनसोल नॉर्थ थाने ने, 24 मई को सालानपुर थाने ने, 25 मई को कुल्टी थाने ने, 26 और 28 मई को आसनसोल नॉर्थ थाने ने अपने इलाके में डकैती की योजना को नाकाम किया. इस माह में सबसे अधिक चार बार डकैती की योजना को नाकाम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version