पुलिस ने लापता बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा

बेंटरा थाने की पुलिस ने लापता हुए दो बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 28, 2024 12:44 AM

हावड़ा. बेंटरा थाने की पुलिस ने लापता हुए दो बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया. बिहार से दोनों बच्चे अपने माता-पिता के साथ बेंटरा में एक शादी समारोह में आये थे. इस दौरान दोनों बच्चे अचानक लापता हो गये. बच्चों के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने खोजबीन शुरू की और पंचाननतला इलाके में इन दोनों बच्चों को घूमते हुए देखा. पुलिस ने दोनों बच्चों को अपनी हिफाजत में ले लिया और परिजनों को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है