पुलिस ने लापता मानसिक रोगी को परिजनों को सौंपा

चुंचुड़ा थाने की तत्परता से लापता एक मानसिक रोगी अपने परिजनों को मिल गया. उसका नाम धरम महतो (40) बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:59 AM

बिहार के जमुई जिले के रहनेवाले हैं धरम महतो

हुगली. चुंचुड़ा थाने की तत्परता से लापता एक मानसिक रोगी अपने परिजनों को मिल गया. उसका नाम धरम महतो (40) बताया गया है. वह बिहार के जमुई जिले का निवासी है. वह रांची में मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए गया था.

10 दिन पहले धरम ने कोलकाता में काम करने के बाद घर लौटने का इरादा किया, लेकिन अचानक गायब हो गया. शुक्रवार रात को धरम महतो को चुंचुड़ा के रवींद्र नगर इलाके में देखा गया. चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे लेकर थाने गयी.

थाना प्रभारी रामेश्वर ओझा ने उससे पूछताछ की. उसने बताया कि वह बिहार के जमुई का रहनेवाला है. जमुई पुलिस से संपर्क कर खबर परिजनों को दी गयी. शनिवार को परिजन थाने पहुंचे और धरम को उनके हवाले कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version