पुलिस ने सीबीआइ को सौंपी केस डायरी
डॉक्टर रेप-मर्डर केस. मामले से जुड़े सबूत व अन्य दस्तावेज भी जल्द दिये जायेंगे
डॉक्टर रेप-मर्डर केस. मामले से जुड़े सबूत व अन्य दस्तावेज भी जल्द दिये जायेंगे कोलकाता. हाइकोर्ट ने मंगलवार को आरजी कर कांड की सीबीआइ से जांच कराने का आदेश दे दिया. इसके बाद मामले की जांच कर रही कोलकाता पुलिस ने केस डायरी सीबीआइ को सौंप दी. साथ ही वारदात स्थल से जब्त किये गये नमूने, जिन लोगों से अब-तक पूछताछ की गयी है उनके बयान की रिकार्डिंग भी केंद्रीय जांच एजेंसी को दी जायेगी. बता दें कि इस मामले में पूछताछ के लिए अब तक कुल 37 लोगों को बुलाया गया था, जिसमें से 27 का बयान दर्ज किया गया है. इनमें आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल, चेस्ट विभाग के प्रमुख एवं असिस्टेंट सुपर भी शामिल थे. लालबाजार की तरफ से कहा गया है कि मामले की जांच में कोलकाता पुलिस सीबीआइ का पूरा सहयोग करेगी. उधर, कोलकाता पुलिस के सूत्रों का कहना है कि इस मामले में हमारी जांच पूरी तरह से निष्पक्ष रही है. हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सीपी ने की सीएम के साथ बैठक: आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर चिकित्सक की हत्या मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस को एक सप्ताह का समय दिया था. लेकिन इसी बीच, हाइकोर्ट ने घटना की जांच का जिम्मा सीबीआइ को सौंप दिया. हाइकोर्ट का यह फैसला आने के बाद कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल राज्य सचिवालय पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ बैठक की. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कोलकाता पुलिस आयुक्त को महानगर के सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है