भांगड़ के खाल में सांसद के शव को तलाशती रही पुलिस

बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में सीआइडी की जांच जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:19 PM

कोलकाता. बांग्लादेश के सांसद की हत्या के मामले में सीआइडी की जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपी जाहिद से पूछताछ के बाद बनगांव सीमा से सीआइडी ने एक अन्य शख्स को हिरासत में लेकर उससे भी पूछताछ कर रही है. जाहिद के मुताबिक अधिकारियों ने बासंती हाइवे के आसपास खाल में शव को टुकड़ों में फेंका था. जानकारी के बाद गुरुवार रात से ही भांगड़ व आसपास के खाल में पुलिस की डीएमजी टीम के गोताखोर तलाशी करते रहे. तलाशी के लिए ड्रोन की भी मदद ली गयी. हालांकि शव के टुकड़े नहीं मिले. सीआइडी का कहना है कि शव नहीं मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. सीआइडी सूत्र बताते हैं कि बांग्लादेश के सांसद अपने मित्र के साथ मिलकर अवैध तरीके से सोना की सप्लाई करते थे. इस धंधे में उन्हें अपने दोस्त से 100 करोड़ रुपये मिलना था. लेकिन उनका दोस्त रुपये देने से इनकार कर रहा था. व्यवसाय में बकाया रुपये लौटाने का दबाव वह अपने दोस्त पर लगातार बढ़ा रहे थे. रुपये देने से बचने के लिए ही उनके दोस्त ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. कोलकाता में रहने के दौरान एक युवती से मिलवाने के बहाने उन्हें न्यूटाउन में पहले से लिये गये किराये के फ्लैट में बुलाया गया. इधर, सांसद जब वहां पहुंचे, तब पहले से हत्यारे के वेश में युवती को साथ लेकर वहां मौजूद दो युवकों ने मिलकर उनकी हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए जिहाद नामक कसाई की भी मदद ली गयी. शुभेंदु ने कानून-व्यवस्था पर उठाये सवाल कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार की जमकर आलोचना की. महानगर में बांग्लादेश के एक सांसद और नंदीग्राम में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या की घटना पर श्री अधिकारी ने कहा कि ये हत्याएं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा अपराधियों को बचाने और पुलिस द्वारा तृणमूल के लिए काम करने का नतीजा हैं. शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है. तृणमूल कांग्रेस सरकार गुंडों को बचा रही है. पुलिस तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही है, यही वजह है कि इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं और देश बदनाम हो रहा है. 12 मई को भारत आये बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार को आखिरी बार 13 मई की दोपहर को देखा गया था. इसके बाद उनकी हत्या होने की बात सामने आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version