23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : 21 जुलाई की सभा के लिए पुलिस ने की अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था

West Bengal : कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि इस दिन कोलकाता पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग की तरफ से शहर में कुल मिलाकर करीब पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में 21 जुलाई को मध्य कोलकाता के विक्टोरिया हाउस के निकट तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आयोजित होनेवाले शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मंच के चारो तरफ स्नीफर डॉग की मदद से लगातार समय-समय पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कहीं, कोई संदिग्ध वस्तु तो नहीं रखी गयी है, लगातार इसकी जांच की जा रही है. वहीं, मंच के आसपास लगे कोलकाता पुलिस के ट्रैफिक विभाग के अलावा स्थानीय थाने की तरफ से लगाये गये कैमरे से लगातार निगरानी रखी जा रही है.

मुख्य बातें

  • विक्टोरिया हाउस के आसपास की इमारतों पर कोलकाता पुलिस के कमांडो फोर्स की टीम हुई तैनात
  • सभा मंच के आसपास 3500 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनाती, ट्रैफिक विभाग से तैनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी
  • पूरे मध्य कोलकाता में तैनात रहेंगे 31 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी, 80 असिस्टेंट कमिश्नर रैंक के अधिकारी

सभा स्थल की सुरक्षा का सीपी ने लिया जायजा

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) मुरलीधर शर्मा, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद के साथ संयुक्त आयुक्त (ट्रैफिक) रूपेश कुमार के अलावा अन्य कई वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों ने सभा मंच के चारो तरफ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर चली गोली की घटना के बाद कोलकाता पुलिस की तरफ से 21 जुलाई को आयोजित सभा की सुरक्षा व्यस्था पहले से कहीं ज्यादा पुख्ता की गयी है. यूं कहें तो इस वर्ष अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

पूरे मध्य कोलकाता में तैनात रहेंगे 31 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी


कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मिराज खालिद ने बताया कि इस दिन कोलकाता पुलिस एवं ट्रैफिक विभाग की तरफ से शहर में कुल मिलाकर करीब पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. आयोजन मंच के आसपास ज्वाइंट सीपी रैंक के पुलिस अधिकारी के साथ ही चार डिप्टी कमिश्नर (डीसी) और लगभग 12 असिस्टेंट कमिश्नर (एसी) रैंक के पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. पूरे मध्य कोलकाता में 31 डीसी रैंक के पुलिस अधिकारी और लगभग 80 एसीपी अधिकारी अपने डिविजन के अंतर्गत इलाकों से धर्मतला की तरफ जाने वाली रैलियों पर निगरानी रखेंगे.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सरकार की अनूठी पहल, बेरोजगाराें को अब मिलेगा रोजगार

विक्टोरिया हाउस के आसपास ऊची इमारतों पर पुलिस के कमांडो तैनात

सभा मंच स्थल के आसपास ऊंची इमारतों पर कोलकाता पुलिस की तरफ से शुक्रवार से ही निगरानी शुरू कर दी गयी है. कोलकाता पुलिस के कमांडो फोर्स की टीम उक्त इमारतों के प्रत्येक फ्लोर पर निगरानी रख रही है. इसके अलावा सभा मंच के आसपास लगभग 45 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मंच के पास की कोलकाता पुलिस की ओर से एक अतिरिक्त कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

कोलकाता के सात प्रमुख जगहों से रैली के साथ समर्थक पहुंचेंगे धर्मतला

पूरे मध्य कोलकाता में क्यूआरटी की छह टीमें विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगी. इसके साथ कई प्रमुख जगहों पर लगभग 50 की संख्या में पुलिस सहायता बूथ बनाये गये हैं. शहीद दिवस की जनसभा में शामिल होने के लिए हावड़ा, सियालदह, कोलकाता के साथ श्यामबाजार, हाजरा, पार्क सर्कस और खिदिरपुर से बड़ी रैलियों में समर्थक धर्मतला पहुंचेंगे. किसी को परेशानी न हो, इसके लिए महानगर के 18 इलाकों में एंबुलेंस तैनात किये गये हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सरकार की अनूठी पहल, बेरोजगाराें को अब मिलेगा रोजगार

ट्रैफिक पर पड़ेगा असर

रविवार सुबह से ही धर्मतला की ओर जाने वाले अन्य वाहनों को ट्रैफिक पुलिस की टीम नियंत्रित कर अन्य मार्गों से रवाना करेगी. दोपहर 12 बजे के बाद धर्मतला इलाके में केसी दास क्रॉसिंग, लेनिन सरणी, बैंक ऑफ इंडिया ओर डोरिना क्रॉसिंग पर यातायात सेवा पर असर पड़ने की संभावना है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर करेंगी बैठक, कमेटियों को मिलने वाले अनुदान में वृद्धि की कर सकती हैं घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें