बैंकर्स व आभूषण व्यवसायियों संग सुरक्षा को लेकर पुलिस की बैठक

कमिश्नरेट के विभिन्न इलाकों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट (एडीपीसी ) की ओर से विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं. गुरुवार को दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में दुर्गापुर थाने की ओर से बैंक अधिकारियों और आभूषण व्यवसायियों को लेकर सुरक्षा पर बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:41 PM

दुर्गापुर.

कमिश्नरेट के विभिन्न इलाकों में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर रेट (एडीपीसी ) की ओर से विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं. गुरुवार को दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में दुर्गापुर थाने की ओर से बैंक अधिकारियों और आभूषण व्यवसायियों को लेकर सुरक्षा पर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शहर के विभिन्न बैंकों के अधिकारी और ज्वेलरी दुकानों के मलिक मौजूद थे. बैठक में बैंकों एवं ज्वेलरी दुकानों में सिक्योरिटी गार्ड से लेकर सीसीटीवी को चुस्त दुरुस्त करने के साथ-साथ साइबर क्राइम रोकने के लिए कई जरूरी दिशानिर्देश दिये गये. एसीपी दुर्गापुर ( ईस्ट) सुबीर राय ने कहा कि बैठक में ज्वेलरी शो रूम, गोल्ड लोन देने वाले संस्थान, बैंक अधिकारियों को लेकर सेफ्टी बढ़ाने पर चर्चा की गयी है. अक्सर अपराधी बाहरी राज्यों से आकर शहर में क्राइम करते हैं. दुकानों में बढ़ रहे क्राइम को कैसे रोका जाये इसके लिए क्या क्या जरूरी है, इन सभी विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान व्यवसायियों ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अपराध का दायरा बढ़ा है. अपराधी अपराध के लिए डिजिटल तरीके का भी अक्सर इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे बचने के लिए व्यवसाय से जुड़े लोगों को सजग और सचेत रहना होगा. हर संस्थान में सीसीटीवी लगाने, सुरक्षा गार्डों की बढ़ोतरी अनिवार्य है. पुलिस अपराध रोकने के लिए पूरी तरह से तत्पर रहती है. इसके लिए व्यवसायियों को जागरूक होना होगा. इस तरह के कार्यक्रम विभाग की ओर से समय समय पर आयोजित किये जाते हैं. मौके पर सीआइ रणवीर बाग, थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय और सभी फांड़ी इंचार्जों के अलावा स्वर्ण व्यवसायी समिति के सचिव और कई बैंकों ंके अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version