20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के अपहरण संबंधी अफवाहों के संबंध में पुलिस की जागरूकता बैठक

आये दिन बच्चों के अपहरण की अफवाहों को लेकर जगह-जगह बड़े पैमाने पर मारपीट हो रही है और कई मामलों में मानसिक रूप से असंतुलित लोगों को बिना किसी कारण पीटा जा रहा है. इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जामुड़िया थाने के सभागार मे एक बैठक आयोजित की गयी.

जामुड़िया.

आये दिन बच्चों के अपहरण की अफवाहों को लेकर जगह-जगह बड़े पैमाने पर मारपीट हो रही है और कई मामलों में मानसिक रूप से असंतुलित लोगों को बिना किसी कारण पीटा जा रहा है. इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत जामुड़िया थाने के सभागार मे एक बैठक आयोजित की गयी.

इस बैठक में सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी, जामुड़िया थाने के एसआइ सुभाष बंदोपाध्याय, एसआइ मिहिर दे, इंद्रा बाद्यकर, बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार, ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुब्रत अधिकारी, केंदा फांड़ी प्रभारी सुकांत दास, श्रीपुर फांड़ी प्रभारी मेघनाद मंडल, चुरुलिया फांड़ी प्रभारी शीतल नाग, जिला परिषद पदाधिकारी पुतुल बनर्जी उपस्थित थे.

पिछले चार-पांच महीनों से देखा जा रहा है कि जगह-जगह बच्चों के चोरी होने की अफवाह फैल रही है. इसमें कई बार मानसिक तौर पर असंतुलित तो कई बार सामान्य लोगों को भी भीड़ अपना शिकार बना रही है. इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर जामुड़िया पुलिस स्टेशन की ओर से इलाके के लोगों के साथ बैठक की गयी.

वहीं सर्किल इंस्पेक्टर सुशांत चटर्जी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए. संदिग्ध व्यक्ति को भी सामूहिक रूप से नहीं पीटा जा सकता और कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता. इस मामले की रिपोर्ट स्थानीय पुलिस प्रशासन को देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन ऐसे मामलों में कदम उठायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें