पुरुलिया.
जिले की पुलिस ने डकैती के कई मामलों में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह डकैतों को गिरफ्तार किया. जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक डकैतों द्वारा छोड़ी गयी शराब की बोतलों की वजह से ही पुलिस इन डकैतों तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. दरअसल जिले के कई इलाकों में डकैती की वारदातों के बाद पुरुलिया जिला पुलिस ने इन डकैतों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया था. आखिरकार डकैती के कई मामलों में पुरुलिया जिला पुलिस को सफलता हाथ लगी एवं इस अपराध में जुड़े छह डकैतों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से छह देसी पिस्तौल तथा कई जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये. गुरुवार को इस विषय में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने बताया कि 2022 से लेकर 2024 में जिले के रघुनाथपुर, आद्रा,आड़सा, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में डकैती की कई घटनाएं हुईं थीं. डकैती की इन घटनाओं के बाद पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया था. इसी के तहत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से छह देसी पिस्तौल तथा कई जिंदा कारतूस मिले हैं. इनमें से तीन अपराधी इसी जिले के संथालडी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि अन्य तीन अपराधी झारखंड के धनबाद तथा चंदनकियारी के रहने वाले हैं. पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि ये लोग डकैती के कई मामलों में शामिल थे और उनके साथ इस जिले तथा अन्य राज्यों के कई अपराधियों के तार भी जुड़े हैं. सभी को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. इसलिए इन सभी को पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये बदमाश काफी चालाकी एवं आधुनिक तकनीक के साथ लैस होकर डकैती को अंजाम देते थे. जहां ये लोग डकैती करते थे वहां अगर सीसीटीवी लगे हैं तो उनके फुटेज को नष्ट कर दिया करते थे या तो हार्ड डिस्क को नष्ट कर देते थे. जहां डकैती करते थे वहां उन परिवार के सभी लोगों के मोबाइल ले लिया करते थे और रास्ते में कुछ ही दूरी पर उन्हें फेंक दिया करते थे. ऐसे में इन्हें पकड़ना काफी मुश्किल था. लेकिन डकैती के एक घटनास्थल से पुलिस को शराब की कुछ बोतलें मिली थीं. इन शराब की बोतलों की जांच करने पर एवं इसके बार कोड की जानकारी के अनुसार उन्होंने छापामारी आरंभ की. इसके बाद इन्हें सफलता हाथ लगी. गुरुवार को छह अपराधियों को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया जहां उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है