सोना चोरी में ज्वेलरी शॉप के तीन कर्मचारी गिरफ्तार

सिटी सेंटर स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से लाखों का सोना चोरी करने के मामले में वहां के अकाउंट्स विभाग के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:42 PM

दुर्गापुर.

सिटी सेंटर स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से लाखों का सोना चोरी करने के मामले में वहां के अकाउंट्स विभाग के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया. बुधवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर तीनों आरोपियों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपियों के नाम सागर चक्रवर्ती (21), विवेक चौधरी(22) व अभिषेक घोष(22) बताये गये हैं. सागर धोबी घाट, विवेक तुलसीदास रोड और अभिषेक बेनाचिटी का बाशिंदा है. आरोपियों के खिलाफ मंगलवार को ज्वेलरी शॉप के मालिक विश्वजीत कर्मकार ने थाने में शिकायत की. पुलिस को बताया कि उनकी शॉप से 20 ग्राम (सोने का बिस्कुट) चोरी हो गया है. थाने में केस नंबर 384/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा 306 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी. इस क्रम में ज्वेलरी शॉप के तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपी ज्वेलरी गार्डन शोरूम के अकाउंट्स विभाग में कार्यरत हैं. शोरूम में ग्राहकों के जेवर बनाने के लिए सोने के बिस्कुट लाये जाते हैं. उस बिस्कुट से जौहरी विभिन्न किस्म के जेवर गढ़ते हैं, जिन्हें शोकेस में सजा कर रखा जाता है. ज्वेलरी शोरूम के मालिक हर 10 दिन के अंदर स्टॉक को जांचता है. बीते दिनों शोरूम में हिसाब के दौरान 20 ग्राम गोल्ड कम पाकर मालिक अचंभित रह गया. मालिक ने फौरन सोना चोरी की शिकायत थाने में की. बाजार में 20 ग्राम सोने के बिस्कुट का मौजूदा भाव करीब एक लाख 40 हजार रुपये बताया गया है. रिमांड में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version