अड़ियादह मामला : पुलिस ने महिला को क्लब में पीटने की घटना को किया रीक्रिएट
अड़ियादह मामले में महिला को क्लब में पीटने की घटना में आरोपी जयंत सिंह का नाम सामने आया था.
बेलिघरिया थाने की पुलिस ने क्लब को किया सील प्रतिनिधि, बैरकपुर. अड़ियादह मामले में महिला को क्लब में पीटने की घटना में आरोपी जयंत सिंह का नाम सामने आया था. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जयंत सिंह शातिर अपराधी है. घटना के बाद बेलघरिया थाने की पुलिस ने जयंत सिंह और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद भी हर दिन उसके कारनामे के खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता), जिसमें एक महिला को तालतला स्पोर्टिंग क्लब के अंदर जयंत गिरोह के सदस्यों को पीटते हुए देखा गया है. इनमें जयंत सिंह भी शामिल है. इसके बाद बेलघरिया पुलिस ने शिकायत दर्ज की. इसके बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट का खुफिया विभाग हरकत में आया. एसीपी बेलघरिया के नेतृत्व में बेलघरिया थाने की पुलिस ने क्लब के अंदर जाकर घटना को रीक्रिएट किया. जयंत सिंह और प्रसेनजीत दास उर्फ लाल्टू ने तालतला क्लब के अंदर करीब 20 मिनट तक रहकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद दोनों को दोबारा बेलघरिया थाने ले जाया गया. वहीं, पुलिस ने तालतला स्पोर्टिंग क्लब के गेट को सील कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है