डकैती कांड के तीसरे आरोपी को पुलिस रिमांड

जहां आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने कार चालक पर गोली चलाकर कार छीनने के मामले में जांच के लिए उसकी 14 दिनों की रिमांड की मांग की.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 1:12 AM

आसनसोल. रानीगंज ज्वेलरी शो रूम डकैती कांड में गिरफ्तार तीसरे आरोपी, छपरा के मांजी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी नागेंद्र यादव को रानीगंज पुलिस ने रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद आसनसोल कोर्ट में पेश किया. जहां आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने कार चालक पर गोली चलाकर कार छीनने के मामले में जांच के लिए उसकी 14 दिनों की रिमांड की मांग की. अदालत ने रिमांड मंजूर कर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया. गौरतलब है कि गत नौ जून को रानीगंज के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शो रूम में दुस्साहसिक डकैती हुई थी. सात बदमाशों ने हथियार के बल पर शोरूम को लूट लिया था. डकैतों की खराब किस्मत के कारण उनकी भिड़ंत शोरूम के बाहर श्रीपुर फांड़ी प्रभारी मेघनाद मंडल से हो गयी. दोनों ओर से गोलियां चलीं. पुलिस की एक गोली डकैतों के सरगना सोनू सिंह को लगने के बाद बदमाश जान बचाकर भाग निकले. आसनसोल के महिशीला में डकैतों ने एक कार चालक पर गोली चलाकर उसकी कार छिन ली थी. उक्त मामले में जांच के लिए पुलिस ने नागेंद्र यादव को रिमांड पर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version