9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नातिन संग वृद्धा को घेर बच्चा चोर कहने लगी भीड़, समय रहते पुलिस ने बचाया

बच्चा चोर की अफवाह इस कदर फैली हुई है कि लोगों का अपने बच्चे को साथ लेकर चलना भी खतरा से खाली नहीं रह गया है. शनिवार को दोपहर रघुनाथपुर (पुरुलिया) से एक वृद्धा अपनी नातिन (तीन वर्षीय) को लेकर मोहिशिला आसनसोल में अपनी बेटी के पास आ रही थी. आसनसोल बस अड्डे पर उतरते ही वृद्धा से एक यात्री पूछताछ करने लगा.

आसनसोल.

बच्चा चोर की अफवाह इस कदर फैली हुई है कि लोगों का अपने बच्चे को साथ लेकर चलना भी खतरा से खाली नहीं रह गया है. शनिवार को दोपहर रघुनाथपुर (पुरुलिया) से एक वृद्धा अपनी नातिन (तीन वर्षीय) को लेकर मोहिशिला आसनसोल में अपनी बेटी के पास आ रही थी. आसनसोल बस अड्डे पर उतरते ही वृद्धा से एक यात्री पूछताछ करने लगा. इस पर वृद्धा भड़क उठी. इस पर उन्हें घेर कर आसपास के लोग ‘बच्चा चोर’ कहने लगे.

गनीमत यह रही कि उनके साथ मारपीट शुरू होने से पहले ही पुलिस पहुंच गयी और वृद्धा व उनकी नातिन को अपने साथ आसनसोल साउथ थाना ले गयी. पूछताछ के बाद मोहिशिला इलाके से वृद्धा के परिजन थाना पहुंचे और जांच के बाद पुलिस ने सभी को छोड़ दिया. इससे पहले 19 जुलाई 2024 को कांकसा थाना इलाके में एक व्यक्ति को बच्चा चोर बोलकर लोगों ने जमकर पिटाई की और उसे होटल में बैठा कर रखा. पुलिस ने आकर उसे मुक्त कराया. जांच में पता चला कि वह व्यक्ति बीरभूम से अपने बच्चे को इलाज कराने के लिए यहां आया था. गौरतलब है कि शनिवार दोपहर को एक वृद्धा बस में अपने तीन वर्षीय नातिन के साथ आ रही थी. बस में ही सवार एक युवक वृद्धा को काफी देर से बस में ताड़ रहा था. आसनसोल सिटी बस अड्डे पर जैसे ही वृद्धा उतरी, बस में सवार वो युवक वृद्धा से तरह-तरह के सवाल पूछने लगा. इससे वह भड़क गयी और लड़के को भला-बुरा कहने लगी. इतने में भीड़ जुट गयी और हल्ला हो गया कि बच्चा चोर है. लोग वृद्धा को पकड़ कर एडीडीए मार्केट परिसर में ले गये. तभी पुलिस पहुंच गयी और वृद्धा को उनसे छुड़ा कर साथ ले गयी. भीड़ चोर-चोर के नारे लगाती रही.

बच्चा चोर के संदेह में निर्दोषों पर पिल पड़े लोग

केस नंबर – 01

19 जुलाई को हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर नर्सिंगबांध इलाके में गुरुवार को एक कचड़ा चुननेवाले व्यक्ति को बच्चा चोर के संदेह में स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. पुलिस को सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंची और लोगों के चंगुल से कचड़ा चुननेवाले व्यक्ति को मुक्त कराया और उसका इलाज कराया. जांच में पता चला कि कचड़ा चुननेवाले ने अपने ठेला में बैग रखकर गली में कचड़ा चुन रहा था. आकर देखा तो उसका बैग गायब था. कुछ समय पहले ही एक व्यक्ति के साथ उसकी बहस हुई थी. वह वहां खड़ा होकर चिल्लाने लगा और नशे में भी था. इसी दौरान दो बच्चे वहां से गुजर रहे थे. बच्चे डर गये और घर जाकर बताने पर घरवाले पहुंचे. आव न देखा ताव बच्चा चोर कहकर बरस पड़े. काफी लोग जमा हो गये और सभी मिलकर उसे पीटने लगे. पुलिस ने आकर मुक्त कराया.

केस नंबर – 02

19 जुलाई को कांकसा थाना क्षेत्र में ग्यारह माइल इलाके में एक व्यक्ति को लोग बच्चा चोर समझकर शुक्रवार को जमकर पिटाई कर दी. उसके साथ अन्य तीन व्यक्तियों को भी लोगों ने पीटकर एक कमरे में बंद कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी को वहां से मुक्त करके थाना में लायी. जांच में खुलासा हुआ कि वह व्यक्ति अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए इलामबाजार इलाके से यहां आया था. लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया.

केस नंबर – 03

आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लू फैक्ट्री के निकट आदिवासीपाड़ा में 12 जुलाई को स्थानीय लोगों ने बच्चा चोर के एक अफवाह के तहत पुलिस वाहन में जमकर तोड़फोड़ की और पथराव किया. किसी को इसकी सच्चाई नहीं पता कि क्या हुआ था? बच्चा चोर का अफवाह फैला और लोग एकत्रित होकर बच्चा चोर को खोजने निकल पड़े. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, जिसपर लोग भड़क गये और पुलिस पर ही हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें