Loading election data...

शेक्सपीयर सरणी : क्लब में महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप, शिकायत दर्ज

मध्य कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित क्लब में एक महिलाकर्मी ने क्लब के एक विभाग के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कर्मचारी ने शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:17 AM

कोलकाता.

मध्य कोलकाता के शेक्सपीयर सरणी इलाके में स्थित एक प्रतिष्ठित क्लब में एक महिलाकर्मी ने क्लब के एक विभाग के अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कर्मचारी ने शेक्सपीयर सरणी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.पुलिस ने खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने बताया कि उनकी सास दक्षिण कलकत्ता के वुड स्ट्रीट में उक्त क्लब की कर्मचारी थीं. उनकी मृत्यु के बाद शिकायतकर्ता को वह नौकरी मिल गयी. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्होंने 2022 से उस क्लब के एक विभाग के प्रभारी के रूप में काम करना शुरू कर दिया. वर्ष 2023 में वह उस क्लब में स्थायी कर्मचारी बन गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद से उसके साथ समस्या शुरू हो गयी. उनकी मुख्य शिकायत उस क्लब की हाउस मेंटेनेंस कमेटी और स्टाफ कमेटी के प्रभारी के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति के खिलाफ है. पीड़िता का आरोप है कि वह व्यक्ति उसे बार-बार अश्लील बातें कहता है. कभी-कभी उसके साथ बदसलूकी भी करता है. उसकी बात नहीं मानने पर उनका दूसरे विभाग में तबादला कर दिया गया है.

पीड़िता का आरोप है कि इस वर्ष फरवरी में अधिकारी ने उसे क्लब के एक कमरे में बुलाया. वहां कथित तौर पर उसके जाने के बाद शख्स ने उसे अश्लील हरकत की. वह खतरे को भांप गयी और वहां से भाग गयी, लेकिन बाद में आरोप है कि उन्होंने उसे काम करने के दौरान कई बार आपत्तिजनक तरीके से छुआ. इस बारे में क्लब अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला. अंत में उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराने का मन बनाया.

बताया जा रहा है कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की गयी है. हालांकि, क्लब की ओर से इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version