बंद घर से लाखों की हुई चोरी जांच में जुट गयी पुलिस

गौरतलब है कि वृद्धा पूर्णिमा यश घर में अकेली रहती हैं. वह घटना के दिन डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी बेटी के घर पर गयी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:20 AM

बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान जिले के माधवडीही थाना इलाके के उचालन गांव में बंद घर में सेंधमारी कर चोरों ने लाखों रुपयों के सोने चांदी के आभूषणों और कीमती सामानों की चोरी कर ली. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. गौरतलब है कि वृद्धा पूर्णिमा यश घर में अकेली रहती हैं. वह घटना के दिन डॉक्टर को दिखाने के लिए अपनी बेटी के घर पर गयी थीं. रविवार की सुबह वह अपनी बेटी के साथ बर्दवान में एक डॉक्टर के पास जाने वाली थी. सुबह एक पड़ोसी ने फोन पर चोरी की सूचना दी. बदमाशों के समूह ने घर को तहसनहस कर दिया और ताले और अलमारियों के लॉकर तोड़ दिये व सारा सामान लेकर भाग गये है. यह खबर मिलते ही उनकी छोटी बेटी कावेरी दलुई अपनी मां के साथ अपने पिता के घर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि उनकी मां को पैसे जमा करने की आदत थी. उन्हें पैसे बचाना पसंद था. आरोप है कि बदमाशों ने जमा रकम लूट ली. अलमारी में करीब नगद पांच लाख रुपये थे. अलमारी में सात-आठ सोने के आभूषण भी थे. शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version